RAHUL PANDEY
CM Yogi Said After Casting His Vote: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को “पहले मतदान फिर जलपान” के मंत्र का पालन करते हुए गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम) के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने।(CM Yogi Said After Casting His Vote)
EVEN BY FORGETTING THESE PEOPLE SHOULD NOT CONSUME AMLA: फायदे की जगह होता है नुकसान DDO SAHIB WENT TO LEAVE FOUND ON JAIL : दो दिन की छुट्टी के बाद न आने के बाद लोग लगे ढूंढने
जनता जनार्दन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है(CM Yogi Said After Casting His Vote)
मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि अपने संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जनता जनार्दन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। खासतौर पर माताओं और बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत शुभ है। सीएम योगी ने कहा कि छठवें चरण में जिन 9 जिलों में मतदान हो रहा है वहां के मतदाताओं से अपील है कि वह अच्छी सरकार, सुशासन की स्थापना व आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान अवश्य करें।
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर
सातवें में नया रिकॉर्ड(CM Yogi Said After Casting His Vote)
सीएम योगी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपने उत्साह से अच्छी सरकार के चुनाव की बात को साबित किया है। उन्होंने कहा कि अब तक के रुझान ने यह दर्शाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे है। छठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। सातवें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
पांच वर्ष की मेहनत पर फिर जाएगा पानी
गुरुवार को हो रहे छठे चरण के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार चुनने में जनता से सही निर्णय करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों,दलितों,गरीबों व समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। इसे देखा भी जा सकता है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, पूजा विधि व शुभ मुहूर्त
(CM Yogi Said After Casting His Vote)