RAHUL PANDEY
Mother and child die in Kanpur: गोविंद नगर के सहगल नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों सामान्य हालत में डिलीवर के लिए ऑपरेशन थिएटर में गए थे। डॉक्टरों की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही गोविंद नगर थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची।(Mother and child die in Kanpur)
PARKING PROBLEM WILL END IN PARMAT TEMPLE: श्रद्धालुओं के लिए बनेगी 400 वाहनों की पार्किंग AMALAKI EKADASHI 2022: जानें कब है आमलकी एकादशी, शुभ मुहूर्त, महत्व व… PHALGUNA PURNIMA 2022: जानें- कब है फाल्गुन पूर्णिमा
दबाव बना रही पुलिस(Mother and child die in Kanpur)
बारादेवी निवासी सनोज पाल ने बताया बुधवार देर शाम पत्नी सिमला पाल (35) को सहगल नर्सिंगहोम में भर्ती किया था। डॉक्टर ने सुबह ऑपरेशन कर डिलीवरी की बात कही और गुरुवार सुबह ऑपरेशन थिएटर में पत्नी को ले गए। पत्नी खुद चलकर ऑपरेशन थिएटर में गई थी। आधे घंटे बाद डॉक्टर बाहर निकले और बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत क्यों हो गई…?
#HIGHCOURT : 18 साल जेल में रहने से आईपीसी की धारा 57 का लाभ नहीं मिलता PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन AAP MLA INJURED: एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार
पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं(Mother and child die in Kanpur)
पहले तो कोई परेशानी नहीं थी…?परिजन इस तरह के सवाल पूछते रहे लेकिन डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे सके। परिजनों ने गोविंद नगर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एसीपी और थानेदार समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जबकि वह मामले में आरोपी हॉस्पिटल प्रबंधक और डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
HOLI SPECIAL TRAIN: वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें-लिस्ट
पीड़ित परिवार पर ही बनाती रही दबाव(Mother and child die in Kanpur)
मृतक के पति सनोज ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके पत्नी और बच्चों की मौत हुई है। पत्नी की मौत से उनकी और बेटे की अब देखरेख कौन करेगा। सिमला ही पूरे परिवार को संभालती थीं। पुलिस पांच लाख रुपए में समझौता कराने का दबाव बनाती रही। आरोपी हॉस्पिटल प्रबंधन और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाती रही।
EAR INFECTION: जानें कान में होने वाले इंफेक्शन और उन्हें रोकने के उपाय
(Mother and child die in Kanpur)