RAHUL PANDEY
IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital: आयकर विभाग (Income Tax Department) की एक टीम ने गुरुवार को डबल पुलिया स्थित न्यूरॉन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर छापा मारा। इसके साथ ही संचालक डॉ राघवेंद्र गुप्ता के आवासों और हैलट अस्पताल के पास स्थित पैथोलॉजी पर भी छापा मारा। देर रात तक चली छापेमारी में एक करोड़ रुपए बरामद हो चुके थे।(IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
PHALGUNA PURNIMA 2022: जानें- कब है फाल्गुन पूर्णिमा MOTHER AND CHILD DIE IN KANPUR: सहगल नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
बिल और कागजी लिखा पढ़ी में अनियमितताएं (IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
टीम को बिल और कागजी लिखा पढ़ी में अनियमितताएं मिलने की बात सामने आई है। हालांकि विभाग द्वारा बरामद राशि को चीज नहीं किया जा सका क्योंकि संचालक का कहना है कि यह राशि बही खातों में दर्ज है। लेकिन बिलों के मिलान में अनियमितता सामने आई है।
PARKING PROBLEM WILL END IN PARMAT TEMPLE: श्रद्धालुओं के लिए बनेगी 400 वाहनों की पार्किंग AMALAKI EKADASHI 2022: जानें कब है आमलकी एकादशी, शुभ मुहूर्त, महत्व व…
1 करोड़ की नगदी बरामद (IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
आयकर विभाग (Income Tax Department) की जांच इकाई ने गुरुवार को काकादेव में डबल पुलिया के पास स्थित डा. राघवेन्द्र गुप्ता के न्यूरॉन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर छापा मारा। डा. गुप्ता के स्वरूपनगर, हरबंशमोहाल स्थित आवासों और हैलट अस्पताल के सामने स्थित पैथालॉजी में भी छापा मारा गया। छापे की कार्रवाई बिलिंग में भारी गड़बड़ी और आय कम दिखाने की शिकायतों पर की गयी।
आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की कई टीमों ने गुरुवार सुबह काकादेव डबल पुलिया स्थित न्यूरॉन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, संचालक डाक्टर राघवेन्द्र गुप्ता और डा. स्वप्निल गुप्ता के स्वरूप नगर स्थित सेवन हिल बंगला, हरबंश मोहाल स्थित पुराने आवास और हैलट अस्पताल के सामने स्थित यूनिक पैथालॉजी में एक साथ छापा मारा।
#HIGHCOURT : 18 साल जेल में रहने से आईपीसी की धारा 57 का लाभ नहीं मिलता PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन
बरामद राशि को सीज नहीं कर सकी टीम (IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
विभागीय सूत्रों के मुताबिक अस्पताल और पैथालॉजी के संचालक डा. राघवेन्द्र गुप्ता जीएसवीएम मेडिकल कालेज में न्यूरो साइंस विभाग में सर्जन और एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। वह नर्सिंग होम और हैलट के सामने स्थित पैथालॉजी में भी बैठते हैं। यह भी बताया गया कि अप्रत्यक्ष रूप से डा. राघवेन्द्र का अस्पताल में मालिकाना हक है।
HOLI SPECIAL TRAIN: वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें-लिस्ट
बिलिंग सहित अन्य प्रपत्रों में मिला घालमेल (IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
जांच के दौरान आयकर अधिकारियों को यह भी पता चला कि यह अस्पताल कुछ समय पूर्व ही 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। छापे के दौरान की गई जांच में भी प्रपत्रों में बड़ा घालमेल मिला। जांच के दौरान बही खाते, इनवायस में बड़ी गड़बड़ियां पायी गयीं। कई पर्चे गायब भी मिले। दरअसल आयकर अधिकारियों को शिकायतें मिल रहीं थीं कि हास्पिटल में बिलिंग कम की जा रही है और मरीजों के तीमारदारों से अधिक पैसा लिया जा रहा है।
EAR INFECTION: जानें कान में होने वाले इंफेक्शन और उन्हें रोकने के उपाय
बिलिंग का आधा ही अपने लाभ में दिखाया जा रहा था (IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)
जितनी बिलिंग की जा रही थी, उसका आधा ही अपने लाभ में दिखाया जा रहा था। जांच के लिये आयकर अधिकारियों द्वारा अस्पताल, घरों और पैथालॉजी से मिले लैपटॉप, मोबाइल फोन और कंप्यूटर्स का बैकअप आयकर टीमों द्वारा लिया गया।
(IT Raid at Neuron Super Specialty Hospital)