ARTI PANDEY
UP Assembly Election 2022: सोनभद्र (Sonbhadra) में 7वें चरण के चुनाव की ड्यूटी में आ रही सीआईएसएफ के जवानों की बस हादसे की शिकार हो गई। बस मारकुंडी पुरानी पहाड़ी से 100 फीट नीचे गिर गई। हादसे में CISF के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 13 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 37 जवान सवार थे। हादसे में घायल जवानों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। (UP Assembly Election 2022)
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू STUDENTS SILENCE ON ‘MODI ZINDABAD’ SLOGANS: यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुखातिब केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को आखिर खुद ही करनी पड़ी जयकार UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTION 2022: अपने बूथ पर भी 1ST नहीं आए सीएम योगी CASE OF ABUSING THE JUDGE OF MAU DISTRICT COURT: हाईकोर्ट में अधिवक्ता ने मांगी माफी, दो हजार रुपये का लगाया जुर्माना
सोनभद्र के ओबरा में चुनावी ड्यूटी के लिए आ रहे थे (UP Assembly Election 2022)
पुलिस के अनुसार सीआईएसएफ के 37 जवान कुशीनगर से सोनभद्र के ओबरा में चुनावी ड्यूटी के लिए आ रहे थे। शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे मारकुंडी पुरानी घाटी पर जवानों को लेकर आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 100 फीट खाई में जा गिरी। जिसमें सवार जवान कृष्णबीर सिंह (45 वर्ष) पुत्र जोगेन्द सिंह निवासी सलोनी, बहादुरगढ़, गाजीपुर, की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल जवानों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसमें 13 जवान घायल हो गए उसमें से 3 जवानों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
IT RAID AT NEURON SUPER SPECIALTY HOSPITAL: जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र गुप्ता के निजी अस्पताल में इनकम टैक्स का छापा WHEN WILL HOLASHTAK START: जानिए इस दौरान क्यों नहीं होते कोई शुभ कार्य
3 जवान गंभीर रूप से घायल (UP Assembly Election 2022)
हादसे की खबर लगते ही डीएम, एसपी जिला अस्पताल पहुंच घायल को देखा। जिला अस्पताल में एम्बुलेंस से पहले घायल आठ जवानों को लाया गया। जिसमें सीआईएसएफ विजश राठौर, एमएम वेग, के. चन्द्रईया, एसएल नायक, टी बाला कृष्णा, रमेश, एस गौड़ा , रजनीश शामिल हैं। घायलों में जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए चिकित्सक ने सीआईएसएफ जवान टी. बाला कृष्णा, हवलदार एम. एम. वेग को रेफर कर दिया। इसके अलावा जय प्रसाद, यू श्रीनिवास राव , सुरेश, इंद्र जीत कुमार, अरुण कुमार को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन AMALAKI EKADASHI 2022: जानें कब है आमलकी एकादशी, शुभ मुहूर्त, महत्व व… ONLY ONE PHASE OF POLLING LEFT: बड़े ब्यूरोक्रेट्स अखिलेश से मुलाकात की कोशिशें कर रहे!
(UP Assembly Election 2022)