RAHUL PANDEY
DM Getting Complaint: कानपुर आरटीओ (Kanpur RTO) में सोमवार दोपहर को प्रशासनिक अधिकारियों ने दलबल के साथ छापेमारी की। इसकी सूचना पर आरटीओ में मौजूद दलालों में भगदड़ मच गई। कई दलाल तो दीवार कूदकर भाग गए। 60 से ज्यादा संदिग्धों को यहां पर पकड़ा। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है कि वे आखिर आरटीओ में क्या कर रहे थे। एडीएम सिटी अतुल कुमार का कहना है कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। किसी की भी भ्रष्टाचार में संलिप्तता बर्दाश्त नहीं है। पूछताछ पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। (DM Getting Complaint)
I HAVE VOTED IN SIX PHASES: आईटीबीपी अधिकारी की दादागिरी, केंद्र से हटाए गए CLAMP OVER ILLEGAL HOSPITALS IN KANPUR: अब गिरेगी इसमें लिप्त जिम्मेदारों पर गाज
दलालों के बीच भगदड़ मच गई (DM Getting Complaint)
अफसरों ने यहां पर पहुंचते ही आरटीओ कार्यालय के मेन गेट बंद करा दिए। जैसे ही छापे की खबर आरटीओ कार्यालय तक पहुंची, यहां दलालों के बीच भगदड़ मच गई। अफसरों की टीम ने यहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। चर्चा है कि यहां पर कई दलाल तो कार्यालय के अंदर मौजूद थे, जो छापे की खबर लगते ही पीछे के रास्ते से रफूचक्कर हो गए। बता दें कि दलालों और अधिकारियों का गठजोड़ यहां काफी पुराना है।
COAST GUARD PLANE CRASHES AT CHAKERI AIRPORT IN KANPUR: प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था, हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं UP ASSEMBLY ELECTION 2022: साइकिल निशान वाले बटन पर डाला फेवीक्विक, सपा ने की शिकायत
60 संदिग्धों को पकड़कर अलग किया गया (DM Getting Complaint)
इस छापेमारी के दौरान जब भगदड़ मची, तो अफसरों के साथ मौजूद कर्मचारियों और फोर्स ने संदिग्धों को दौड़ाकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 60 संदिग्धों को पकड़कर अलग किया गया। इसके बाद इनकी गहनता से जांच की गई। इस जांच में 9 संदिग्ध ऐसे मिले, जिनके पास कई कागजात थे। अब इन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य
दर्जनों अधिकारी रहे शामिल (DM Getting Complaint)
आरटीओ कार्यालय में पिछले कई दिनों से अनियमितताओं को लेकर डीएम नेहा शर्मा को शिकायत मिल रही थी। आरटीओ के अंदर दलालों के वर्चस्व को लेकर भी प्रशासनिक अफसरों के पास शिकायतें पहुंची थीं। इसी को लेकर सोमवार दोपहर एसडीएम सदर ट्रेनी आईएएस, एडीएम सिटी, ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के साथ एसीएम 3, 6 और 7 अन्य की टीम ने छापा मारा।
EVERY SINGLE FILE OF MUNICIPAL CORPORATION WILL BE DIGITAL: 20 लाख पन्ने स्कैन किए जाएंगे THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ
(DM Getting Complaint)