RAHUL PANDEY
Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga: नमामि गंग प्रोजेक्ट के तहत गंगा को निर्मल करने के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम खर्च की जा चुकी है। फिर भी गंगा में गिरने वाले नालों को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है। हर बार की जांच में नाले गंगा में गिरते हुए ही मिलते हैं, बस कारण बदल जाते हैं। गंगा में गिर रहे नालों की शिकायत के बाद कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने ज्वाइंट टीम बनाकर नालों की जांच करने के आदेश दिए थे। जांच टीम ने तीन नाले गंगा में गिरते पाए। (Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga)
INCOME TAX RAID AT KANPUR KATHA BUSINESSMAN: 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज HIGH COURT NEWS: सरफेसी कानून की धारा-14 की अर्जियां डीएम से कराएं निस्तारित WEIGHT LOSS DRINKS: वेट लॉट में आपकी मदद करेंगे ये ड्रिंक्स
परमट पंपिंग स्टेशन के पंपों का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। इसके चलते यहां पांच पंपों में से दो पंप क्रियाशील होने के कारण परमट नाले से लगभग दो करोड़ लीटर और रानीघाट नाले से लगभग एक करोड़ लीटर सीवेज ओवर फ्लो होता पाया गया।
HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
गंगा में गिरते हैं 18 नाले (Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga)
गंगा नदी में कुल 18 नाले गिरते हैं, जिनमें 13 नाले (एयर फोर्स ड्रेन, परमिया नाला, वाजिदपुर नाला, डबका नाला, बंगालीघाट, बुढ़िया घाट, गुप्तारघाट, सीसामऊ नाला, टैफ्को नाला, परमट ड्रेन, म्योरमिल ड्रेन, पुलिस लाइन ड्रेन और जेल ड्रेन) टैप्ड हैं यानी उन्हें बंद कर दिया गया था। पांच नाले (रानीघाट ड्रेन, गोलाघाट नाला, सती चौराहा नाला, मैस्कर ड्रेन और रामेश्वर ड्रेन) अभी भी अनटैप्ड यानी खुले हैं।
COAST GUARD PLANE CRASHES AT CHAKERI AIRPORT IN KANPUR: प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था, हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं UP ASSEMBLY ELECTION 2022: साइकिल निशान वाले बटन पर डाला फेवीक्विक, सपा ने की शिकायत
कुछ नालों पर बायोरैमिडिएशन (Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga)
सीसामऊ नाला, बाबा घाट नाला, गुप्तारघाट नाला से ओवर फ्लो की स्थिति नहीं पाई गई। रानीघाट ड्रेन समेत कुल पांच अनटैप्ड नालों गोलाघाट नाला, सती चौराहा नाला, मैस्कर ड्रेन औक रामेश्वर ड्रेन की टैपिंग नहीं हुई है। गंगा में गिर रहे इन नालों का नगर निगम, कानपुर के द्वारा बायोरिमेडियेशन ट्रीटमेंट का कार्य कराया जा रहा है।
EVERY SINGLE FILE OF MUNICIPAL CORPORATION WILL BE DIGITAL: 20 लाख पन्ने स्कैन किए जाएंगे THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ
दर्ज कराएं एफआईआर (Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga)
कमिश्नर ने महाप्रबंधक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को सभी प्लांट का संचालन ठीक प्रकार से कराने के निर्देश दिए। एसटीपी के मेंटेनेंस का कार्य कर रही प्राइवेट कंपनी को भी कड़े निर्देश दिए कि घटिया कार्य होने पर कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ तो एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी।
(Billions Spent, yet Sewage Water Falling in the Ganga)