UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं, 12वीं परीक्षा के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार, यूपी बोर्ड ने इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा का पैर्टन बदल दिया है। (UP Board Exams 2022)
PREPARATIONS COMPLETED FOR COUNTING OF VOTES IN 10 SEATS OF KANPUR: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू IIT PROFESSOR GETS FELLOWSHIP IN COMBUSTION INSTITUTE RESEARCH: देश के प्रतिष्ठित 75 वैज्ञानिकों की सूची मंं हैं शामिल HIGH COURT SAID: जमानती अपराधों के मामलों में नहीं दी जा सकती है अग्रिम जमानत
परीक्षाएं 50-20-30 फॉर्मेट में होंगी (UP Board Exams 2022)
नए पैटर्न के मुताबिक परीक्षाएं 50-20-30 फॉर्मेट में होंगी। इसमें, लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी, एमसीक्यू में 20 अंक होंगे और शेष 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए रखे जाएंगे। वहीं परीक्षा की समय अवधि में भी बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक, परीक्षा 3 घंटे के बजाय 3 घंटे 15 मिनट होगी। इस बार बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा शुरू करने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.
HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी (UP Board Exams 2022)
यूपी बोर्ड ने हाल ही में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। बोर्ड द्वारा दी गई डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10, 12 की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी। कक्षा 10 के लिए पहली बोर्ड परीक्षा हिंदी होगी, वहीं कक्षा 12 के छात्र भी पहली परीक्षा के रूप में हिंदी परीक्षा होगी। छात्र शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर पूरी डेट शीट देख सकते हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। वहीं यह परीक्षा 8,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी।
तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ INCOME TAX RAID AT KANPUR KATHA BUSINESSMAN: 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज
सबसे पहले स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद, वेबसाइट के होमपेज पर, छात्रों को “हाई स्कूल के लिए समय सारणी और परीक्षा वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा” का लिंक मिलेगा।अब आपकी स्क्रीन के सामने डेट शीट दिखाई देगी।
KANPUR DM AND POLICE COMMISSIONER GAVE INFORMATION: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, हाई अलर्ट पर पुलिस और खुफिया विभाग
HOLASHTAK 2022: जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं, पौराणिक कथाएं
(UP Board Exams 2022)