Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में सभी 403 विधान सभा सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिल गया है. इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर सरकार बनाते दिख रहे हैं. दोबारा मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ इतिहास रच देंगे और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे. (Election Result 2022)
HIGH COURT SAID: जमानती अपराधों के मामलों में नहीं दी जा सकती है अग्रिम जमानत ELECTION RESULT 2022 : योगी आदित्यनाथ ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड PUNJAB ELECTION RESULTS: अपनी ही सीट नहीं बचा पाए कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल
कार्यकाल पूरा कर सत्ता में आने वाले पहले सीएम (Election Result 2022)
उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आएंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले यूपी में कई मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आ चुके हैं, लेकिन उनमें से किसी ने पहले 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था. इनमें संपूर्णानंद, चंद्र भानू गुप्ता और हेमवती नंदन बहुगुणा तक के नाम शामिल हैं.
PREPARATIONS COMPLETED FOR COUNTING OF VOTES IN 10 SEATS OF KANPUR: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू IIT PROFESSOR GETS FELLOWSHIP IN COMBUSTION INSTITUTE RESEARCH: देश के प्रतिष्ठित 75 वैज्ञानिकों की सूची मंं हैं शामिल
5 साल का कार्यकाल पूरा कर सत्ता में वापसी (Election Result 2022)
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता दिलाएंगे और उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, जिनके नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दल फिर सत्ता में वापसी लौट रही है.
तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ INCOME TAX RAID AT KANPUR KATHA BUSINESSMAN: 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज
मुलायम सिंह के बाद MLA रहते बनेंगे CM (Election Result 2022)
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और और गोरखपुर से चुनावी मैदान में हैं. 2003 के बाद यह पहला मौका होगा जब विधायक बनने के बाद कोई नेता मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. इससे पहले साल 2003 मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद मायावती, अखिलेश यादव और खुद योगी आदित्यनाथ विधान परिषद के जरिए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे.
सीएम योगी तोड़ देंगे मिथक (Election Result 2022)
मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बड़ा मिथक तोड़ देंगे, जिसमें कहा जाता है कि नोएडा जाने वाले मुख्यमंत्री की सत्ता में वापसी नहीं होती है. इस कारण कई मुख्यमंत्री तो नोएडा जाने से बचते रहे हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कई बार नोएडा गए और इस बड़े मिथक को तोड़ दिया.
HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
(Election Result 2022)