RAHUL PANDEY
New Delhi
Cyber Fraud From Movie Link of The Kashmir Files: काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस फिल्म पर साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Fraud) की भी नजर है, जो स्मार्टफोन यूजर को फिल्म के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स को लेकर बड़ा वॉट्सऐप फ्रॉड चल रहा है, जिससे मोबाइल यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप या फिर मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स से जुड़ी किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, जब तक वो पूरी तरह आश्वस्त ना हो कि लिंक सही है या नहीं। (Cyber Fraud From Movie Link of The Kashmir Files)
वॉट्सऐप से हो रहा फ्रॉड (Cyber Fraud From Movie Link of The Kashmir Files)
एडिशनल डिप्टी कमिशनर (नोएडा) रणविजय सिंह के मुताबिक दिल्ली में कुछ शिकायत दर्ज की गई हैं कि जिसमें कश्मीर फाइल के नाम पर फ्रॉड का मामला सामने आया है। बता दें कि फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा चल रही है। इसी का फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड करने वालों ने वॉट्सऐप के जरिए मुफ्त में कश्मीर फाइल्स फिल्म डाउनलोड करने की लिंक भेजनी शुरू कर दी है। इन लिंक पर जब यूजर्स क्लिक करते हैं, तो स्कैमर यूजर्स के फोन का एक्सेस कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और आसानी से क्रिडेंशियल डिटेल, बैंक अकाउंट चोरी कर लेते हैं। उनकी तरफ से सलाह दी गई कि वॉट्सऐप या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया पर मिलने वाली ऐसी किसी भी लिंक पर यूजर्स क्लिक ना करें।
HIGH COURT: पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी को किया रद्द
कैसे फ्रॉड को देते हैं अंजाम (Cyber Fraud From Movie Link of The Kashmir Files)
धोखाधड़ी करने वाले लोग पहले वॉट्सऐप से विक्टिम को मैसेज करके एक पहले एक लिंक भेजते हैं। फिर मुफ्त में कश्मीर फाइल डाउनलोड करने का दावा करते हैं। जब यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करता हैं, तो स्कैमर फोन में मैलवेयर डाल देते हैं। यह मैलवेयर यूजर्स की बैंकिंग और अन्य डिटेल चोरी कर लेता है। जो कि बैंकिंग फ्रॉड के लिए जिम्मेदार होती है।
ALERT WHEN HOLI AND ZUMA ARE ONE DAY: कानपुर में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती BEWARE OF COLORED KACHRI ON HOLI: हानिकारक रंगों से तैयार 718 किलो पापड़ सीज, मचा हड़कंप