RAHUL PANDEY
Advocate Son Kidnapped in Kanpur : कानपुर के नौबस्ता के रेसकोर्स मैदान से कार सवारों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता के बेटे का अपहरण कर लिया। उसे रॉड से पीटा और लहूलुहान हालत में नौबस्ता बंबा स्थित एक अस्पताल के पास फेंक गए। नकदी और मोबाइल भी लूट लिया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक को पहले कांशीराम अस्पताल फिर वहां से हैलट में भर्ती कराया गया है। कार से युवक को अगवा करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। JAIHINDTIMES इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस घटना के पीछे प्लॉट का विवाद बता रही है। नौबस्ता थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्लॉट पर कब्जे का विवाद सामने आया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। (Advocate Son Kidnapped in Kanpur)
पहले से घात लगाकर बैठे थे (Advocate Son Kidnapped in Kanpur)
नौबस्ता के योगेंद्र विहार खाड़ेपुर निवासी अधिवक्ता रामशरण कछवाह का बेटा राहुल सिंह रविवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक से रेसकोर्स मैदान से गुजर रहा था। राहुल का आरोप है कि पहले से घात लगाकर बैठे सुनील सिंह गौर, जयंत सिंह, अंजय सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, शिवेश सिंह राणा, अजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह, विशाल त्रिवेदी, विकास गुट्टा, योगेंद्र सिंह उर्फ आशू समेत करीब एक दर्जन लोगों ने उसे मैदान से लाठी डंडों से पीटते हुए कार से अगवा कर लिया। आरोपी दो कारों से थे।
INSPECTOR COMMITTED SUICIDE IN GORAKHPUR : कनपटी में लगी गोली आर-पार, मौके पर मौत
ADVOCATE SON KIDNAPPED IN KANPUR : रॉड से पीटा और लहूलुहान हालत में एक अस्पताल के पास फेंक गए
नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज (Advocate Son Kidnapped in Kanpur)
उसे ले जाकर एक व्यक्ति के घर में बंद कर दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो दो घंटे बाद नौबस्ता बंबा स्थित एक नर्सिग होम के सामने फेंककर भाग निकले। आरोप है कि कथित अपहर्ताओं ने राहुल की जेब में पड़े दो मोबाइल फोन और दस हजार रुपये भी लूट लिए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसे पहले कांशीराम और बाद में हैलट भर्ती कराया। राहुल सिंह ने आरोपितों के खिलाफ नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
MURDER OF MAMA AND NEPHEW: परिजन गिड़गिड़ाते रहे, गालियां देकर पुलिस ने भगाया, मिली लाशें