माकपा की केंद्रीय समिति में बड़ा बदलाव
AGENCY
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति में 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिसमें खास बात यह है कि 9 सदस्य सीताराम येचुरी के समर्थक माने जाते हैं. साथ ही पार्टी के पोलित ब्यूरों में 2 नए चेहरों को रखा गया है.हैदराबाद में हुई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पांच दिवसीय 22वीं पार्टी कांग्रेस में इन नए सदस्यों को केंद्रीय समिति में जगह दी गई. 19 सदस्यों (एक सीट महिला उम्मीदवार के लिए खाली छोड़ी गई) समेत 95 सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी ने पोलित ब्यूरो का चुनाव किया जिसमें 2 नए चेहरे भी शामिल हैं.
उम्र में भी गिरावट आ गई
बहरहाल एक सदस्य (ए के पद्मनाभन) को पोलित ब्यूरो में इस बार जगह नहीं दी गई. लगातार दूसरी बार एकमत से माकपा के महासचिव चुने गए सीताराम येचुरी ने रविवार को केंद्रीय कमेटी के 19 नए सदस्यों के नाम घोषित किए. माना जा रहा है कि पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्रीय समिति में एक बार करीब 20 फीसदी लोग बदल दिए गए हों और उनकी जगह नए चेहरे शामिल किए गए हों. साथ ही पैनल में शामिल नेताओं की औसत उम्र में भी गिरावट आ गई, पहले यह 70-71 के बीच हुआ करती थी लेकिन अब यह 65-66 के बीच आ गई है.
केंद्रीय समिति में शामिल 19 नए सदस्य
- सुप्रकाश तालुकदार,
- अरुण कुमार मिश्रा,
- के एम तिवारी,
- के राधाकृष्णन,
- एम वी गोविंदन मास्टर,
- जसविंदर सिंह,
- जे पी गावित,
- जी नागैया,
- तपन चक्रवर्ती,
- जितेन चौधरी,
- मुरलीधरन,
- अरुण कुमार,
- वीजू कृष्णन,
- मरियम धवले,
- रबीन देब,
- आभास रॉयचौधरी,
- सुजान चक्रवर्ती,
- अमीयो पात्रा और सुखविंदर सिंह शेखों शामिल हैं.