RAHUL PANDEY
Gorakhpur
Expensive to pass through toll plaza: नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। कार, जीप और वैन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। बढ़ी दरें बृहस्पतिवार की रात 12 बजे के बाद से वसूली जाएंगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल में सात टोल प्लाजा हैं। (Expensive to pass through toll plaza)
हर टोल प्लाजा पर टैक्स की अलग-अलग दरें (Expensive to pass through toll plaza)
डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के बाद टोल प्लाजा से होकर गुजरना भी महंगा हो जाएगा। एनएचएआई गोरखपुर परिक्षेत्र के परियोजना प्रबंधक सीएम द्विवेदी के मुताबिक, हर टोल प्लाजा पर टैक्स की अलग-अलग दरें हैं। कार, जीप और वैन के टोल टैक्स की दरें समान रहती हैं। मिनी बस, लाइट कामर्शियल व लाइट गुड्स व्हीकल की दर भी एक जैसी होती है। बस, ट्रक के साथ ही थ्री एक्सल कामर्शियल व्हीकल, हेवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी, अर्थ मूविंग इक्वीपमेंट, मल्टी एक्सल व्हीकल और ओवरसीज व्हीकल की दरें तय की जा चुकी हैं। गोरखपुर में तीन, कुशीनगर व बस्ती में दो-दो टोल प्लाजा हैं।
CM YOGI ADITYANATH STRICT ON PAPER LEAK SCANDAL: दोषियों पर रासुका लगाने के निर्देश
तेनुआ टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए अलग-अलग दरें (Expensive to pass through toll plaza)
तेनुआ टोल प्लाजा गोरखपुर से होकर गुजरने वाले कार, जीप और वैन मालिकों को एक तरफ का 90 रुपये टैक्स देना होगा। 2021-22 में 85 रुपये देने पड़ते थे। इसका मतलब है कि एक तरफ की यात्रा के लिए पांच रुपये अतिरिक्त टैक्स देने पड़ेंगे। 24 घंटे के अंदर टोल प्लाजा से जाने और आने का टैक्स 140 रुपये हो गया है। इससे पहले 115 रुपये वसूले जाते थे। इस मद में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टोल प्लाजा से 50 बार जाने-आने के लिए मासिक पास बनवाना भी महंगा हुआ है। अब कार, जीप और वैन का मासिक पास बनवाने के लिए 3,080 रुपये देने होंगे। इससे पहले मासिक पास के लिए 2,795 रुपये खर्च करने पड़ते थे। इस मद में 285 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
यहां हैं टोल टैक्स (Expensive to pass through toll plaza)
गोरखपुर के तेनुआ, कालेसर से जंगल कौड़िया फोरलेन, गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन जंगलकौड़िया के पास, बस्ती में दो टोल प्लाजा, कुशीनगर में दो टोल प्लाजा।
HIGH COURT SAID: एक ही मामले में जब वयस्क को जमानत तो किशोर को राहत देने से नहीं कर सकते इनकार