RAHUL PANDEY
Good News For Railway Passengers: अब पैसे न होने पर भी आप ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे और बाद में इसका भुगतान कर सकेंगे। जी हां, यह सच है क्योंकि पेटीएम आपको ये सुविधा दे रहा है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट गेटवे (Paytm PG) यूजर अब प्लेटफॉर्म पर पेटीएम पोस्टपेड के लॉन्च के साथ IRCTC टिकट सर्विस पर ‘book now, pay later’ का लाभ उठा सकते हैं। यानी पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स, बाद में राशि का भुगतान करने का विकल्प चुनकर IRCTC के माध्यम से अपने टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि यूजर तत्काल भुगतान किए बिना ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। (Good News For Railway Passengers)
बाय नाउ, पे लेटर (Good News For Railway Passengers)
कंपनी ने बताया कि यूजर्स ने बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now, Pay Later) की सुविधा को तेजी से अपनाया है क्योंकि यह उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है फिर चाहे टिकट बुक करना हो, बिलों का भुगतान हो या शॉपिंग करना हो। यूजर रिटेल शॉप्स और वेबसाइट्स पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की एक वाइड रेंज के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
30 दिन के लिए रू60000 तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट (Good News For Railway Passengers)
पेटीएम पोस्टपेड 30 दिन तक की अवधि के लिए रू60000 तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट प्रदान करता है और यूजर्स को उनके सभी क्रेडिट-संचालित खर्चों पर नजर रखने के लिए एक मासिक बिल प्रदान किया जाता है। यूजर बिलिंग साइकिल के अंत में पूरी राशि का भुगतान कर सकते हैं या सुविधाजनक भुगतान के लिए अपने बिल को ईएमआई में बदल सकते हैं।
EXPENSIVE TO PASS THROUGH TOLL PLAZA: देर रात से वसूली जाएंगी नई दरें
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ प्रवीण शर्मा ने कहा (Good News For Railway Passengers)
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ प्रवीण शर्मा ने कहा, “हम सहज डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं को सक्षम करने के लिए यूजर्स को इनोवेटिव टेक-ड्रिवन सॉल्यूशन पेश करने का प्रयास करते हैं। पेटीएम पोस्टपेड (BNPL) अब उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं। IRCTC के साथ साझेदारी के माध्यम से, पेटीएम पीजी यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए बाद में भुगतान करने के विकल्प के साथ सहज और सुरक्षित डिजिटल भुगतान की पेशकश करने की उम्मीद करता है।”
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
IRCTC टिकट बुकिंग के लिए पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल) का उपयोग कैसे करें:(Good News For Railway Passengers)
IRCTC पर जाएं, अपनी यात्रा के डिटेल को अंतिम रूप दें और पेमेंट सेक्शन में ‘Pay Later’ चुनें
पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें
पेटीएम क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें, ओटीपी दर्ज करें और बस यह हो गया!
CM YOGI ADITYANATH STRICT ON PAPER LEAK SCANDAL: दोषियों पर रासुका लगाने के निर्देश