Air Force Personnel in Depression Keep Neck on Track Given Life: डिप्रेशन में आए एयर फोर्स कर्मी ने शुक्रवार को कानपुर (Kanpur) के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख कर जान दे दी। वह एक दिन पहले ही राजस्थान स्थित अपने पैतृक घर से ड्यूटी ज्वाइन करने की बात बोल कर निकला था। सूचना पर शनिवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो बेटे का शव देख कर फफक पड़े। (Air Force Personnel in Depression Keep Neck on Track Given Life)
MEAT SHOP AND NON VEG HOTEL CLOSED FOR 9 DAYS: पहली बार ऐसा लिखित आदेश जारी हुआ
मूलरूप से राजस्थान, बीकानेर के श्रीडूगरगढ़ रीडी निवासी श्याम लाल (23) का 2017 में एयर फोर्स में लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन के पद पर चयन हुआ था। वर्तमान में उनकी तैनाती चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में थी। किसान पिता कुंदन मल ने बताया कि श्याम किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था।
बीते चार मार्च को वह एयरफोर्स स्टेशन से इंट्री करने के बाद सुबह बाहर निकल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। कमांड ऑफीसर ने छह मार्च को पिता से फोन पर संपर्क कर श्याम लाल के गायब होने की जानकारी दी।
इस पर उन्होंने श्याम लाल से संपर्क किया तो काफी समझाने पर 16 मार्च को वह बीकानेर स्थित अपने घर पहुंचा। पिता के अनुसार वह बहुत डिप्रेशन में था। उन्होंने व उनकी पत्नी मनोरी देवी ने उससे कई बार कारण पूछा लेकिन वह टालता रहा।
ACCIDENT ON LUCKNOW AGRA EXPRESSWAY: डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
30 मार्च को वापस ड्यूटी पर जाने की बात बोल कर निकल गया। 31 मार्च की सुबह 10 बजे उनकी आखिरी बार बेटे से बात हुई थी। इसके बाद फोन की घंटी बजती रही, लेकिन दूसरे दिन एक अप्रैल को गोविंद नगर पुलिस ने उसका मोबाइल उठा कर घटना की जानकारी दी।
दिसंबर में हुई थी सगाई (Air Force Personnel in Depression Keep Neck on Track Given Life)
मृतक के चाचा पन्ना लाल ने बताया कि श्याम लाल राजस्थान की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करना चाहता था। सभी की सहमति के बाद बीते साल दिसंबर में उसी लड़की से सगाई कर दी गई थी। जल्द ही वह युवती से शादी भी करने वाला था। परिजन के अनुसार श्याम लाल ने युवती को भी उसके डिप्रेशन में होने का कारण नहीं बताया था।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग