RAHUL PANDEY
KANPUR
A Nine-Year-Old Child Was Kidnapped and Died in the Ruins of the Rail Market: कानपुर में बाबूपुरवा से नौ साल के बच्चे को अगवा कर मरणासन्न करने वाला सनकी नशेबाज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाबूपुरवा पुलिस ने शनिवार को उसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पीड़ित की बहन के कॉल रिसीव न करने की वजह से उसने मासूम को लहूलुहान कर दिया था। (A Nine-Year-Old Child Was Kidnapped and Died in the Ruins of the Rail Market)
खून से लथपथ पड़ा मिला (A Nine-Year-Old Child Was Kidnapped and Died in the Ruins of the Rail Market)
आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। इसलिए बच्चा भी उसके बहकावे में आकर साथ में चला गया था। मुंशीपुरवा निवासी बच्चा बुधवार दोपहर लापता हो गया था। गुरुवार को वह रेलबाजार इलाके के एक खंडहर में खून से लथपथ पड़ा मिला था। हैलट के आईसीयू में बच्चे का इलाज जारी है।
MEAT SHOP AND NON VEG HOTEL CLOSED FOR 9 DAYS: पहली बार ऐसा लिखित आदेश जारी हुआ
एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि…(A Nine-Year-Old Child Was Kidnapped and Died in the Ruins of the Rail Market)
एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को इलाकाई निवासी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ व अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी काफी समय से बच्चे की बहन के पीछे पड़ा हुआ है। वारदात के दिन भी वह बच्चे की बहन को कॉल कर रहा था। जब उसने कॉल रिसीव नहीं की तो खुन्नस में वह बच्चे को लेकर रेलबाजार गया। उस पर ईंटों से हमलाकर मरणासन्न कर वापस चला गया था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूली है।
पुलिस के साथ खोजबीन में जुटा था आरोपी, फुटेज से पकड़ा गया (A Nine-Year-Old Child Was Kidnapped and Died in the Ruins of the Rail Market)
एसीपी ने बताया कि बुधवार रात आरोपी रवि पीड़ित परिजनों के साथ खुद थाने पहुंचा था। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन में भी जुटा था। इसलिए उस पर शक नहीं हुआ। आखिर में पीड़ित के घर के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो उसमें रवि बच्चे के साथ दिखा। तब उसको हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पता चला कि वह बच्चे को ई-रिक्शा से लेकर टाटमिल तक गया था। वहां से पैदल घटना स्थल तक गया। फिर वारदात को अंजाम दिया।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग