RAHUL PANDEY
A Sudden Fire Broke Out at Hallet Hospital in Kanpur : कानपुर के लाल लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में शनिवार दोपहर कैंपस में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। आग की खबर फैलते ही हैलट में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने अग्निशमन यंत्र और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि आग लगने से मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। खाली जगह पर रखे कबाड़ में आग लगी थी। आग क्यों लगी इस बात की जांच की जा रही है। (A Sudden Fire Broke Out at Hallet Hospital in Kanpur)
हॉस्पिटल में मचा हड़कंप (A Sudden Fire Broke Out at Hallet Hospital in Kanpur)
हैलट अस्पताल परिसर में वार्ड नंबर-17 के सामने खाली जगह पर टूटा हुआ फर्नीचर और अस्पताल का तमाम सारा कबाड़ रखा हुआ था। शनिवार दोपहर को अचानक से धू-धू कर कबाड़ से आग की लपटे उठने लगी। आग की लपटें और धुआं देखकर अस्पताल में भगदड़ मच गई। मरीज और तीमारदार भागने लगे। हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किसी तरह अग्निश्रमन यंत्र और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं कर सके। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर वहां मौजूद मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली।