RAHUL PANDEY
Big success for crime branch in Kanpur: कानपुर (Kanpur) की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंद नगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर देशभर में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार करके 45 लाख रुपये समेत मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कार्रवाई की है। (Big success for crime branch in Kanpur)
पुलिस ने नौ सट्टेबाजों को पकड़ लिया (Big success for crime branch in Kanpur)
कानपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार देर रात दस बजे गोविंदनगर ब्लाक तीन निवासी लोकेश के घर पर सटीक सूचना पर दबिश दी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर पुलिस पहुंची ताे सट्टे का खेल जारी था। पुलिस को देखकर सट्टेबाजों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने नौ सट्टेबाजों को पकड़ लिया। मौके से 45 लाख 30 हजार रुपये, दो टेबलेट, दो नोटपैड, 27 मोबाइल फोन व एक रजिस्टर बरामद किया है।
यह सट्टा Probet.com से देशभर में खेला जा रहा था (Big success for crime branch in Kanpur)
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना लोकेश, अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष से आईडी लेकर आनलाइन सट्टा खेलता एवं खिलवाता था। यह सट्टा Probet.com से देशभर में खेला जा रहा था। मैच की हर एक गेंद, रन और चौके छक्के पर सट्टा लगाया जा रहा था। अभिषेक पहले भी जुआ खिलवाने में जेल जा चुका है। उसके पास शराब के चार ठेके हैं। पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
HIGHER JUDICIAL SERVICE EXAM 2020: ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग खारिज
छापेमारी में पकड़े गए सट्टेबाज (Big success for crime branch in Kanpur)
अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी
अविनाश सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी
दीपक कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्रा.सुब्बाखेड़ा, पो. बनिगांव, जिला उन्नाव
संजय भारती पुत्र धमदास भारती निवासी किदवई नगर लेबर कालोनी
प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र बालगोविंद श्रीवास्तव, निवासी गोपाल नगर यशोदा नगर
अमित सागर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाबूपुरवा कालोनी थाना किदवई नगर
केतन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी साइट नंबर 2 किदवई नगर
लोकेश पुत्र धमपाल निवासी गोविंद नगर ब्लाक तीन थाना गोविंद नगर
आनंद यादव पुत्र उमाशंकर निवासी गोपाल नगर
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
टीम को 50 हजार का इनाम (Big success for crime branch in Kanpur)
सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। टीम में एसआई विजय दर्शन शर्मा, एसआई सुनीत शर्मा, मुख्य आरक्षी दुर्गेश मणि त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी शहबाज खान, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी बलवेंद्र कटियार, आरक्षी अजय कुमार गुप्ता,आरक्षी नरेंद्र कुमार शामिल रहे।