Had to Make Reels Heavy With Pistol and Police cap: कानपुर (Kanpur) के नवाबगंज में एक युवक को पिस्टल के साथ फोटो वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा लिखा है। बताया जा रहा है कि थाने में तैनात एक पुलिस वाले की पिस्टल और कैप है। नजदीकी होने के चलते उसने पुलिस वाले की पिस्टल का फोटो खींचकर वायरल कर दिया था। इसके साथ ही कार में पुलिस की कैप रखकर रील्स बनाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है। (Had to Make Reels Heavy With Pistol and Police cap)
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
रील्स बनाकर गांठता था रौब (Had to Make Reels Heavy With Pistol and Police cap)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक पिस्टल और दरोगा की कैप के साथ भौकाल गांठते दिख रहा था। नवाबगंज पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक की पहचान नवाबगंज रोडवेज कॉलोनी निवासी आकाश टैटू के रूप में की है। इसके साथ ही सोमवार रात को उसे गिरफ्तार भी कर लिया। वायरल वीडियो में वह पहले पिस्टल को सिर के पास रखे है। दूसरी क्लिब में पिस्टल अपने सीने पर रखकर रौब गांठ रहा है। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कार के डेसबोर्ड पर दरोगा की कैप रखी हुई है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
चौकी इंचार्ज का मुखबिर (Had to Make Reels Heavy With Pistol and Police cap)
इलाके के लोगों की मानें तो आकाश सीएसए चौकी इंचार्ज पंकज सिंह का मुखबिर है। मुहलगा होने के चलते अक्सर उनकी पिस्टल खुद लगा लेता है और कार में रखी पुलिस कैप भी पंकज की ही है। नवाबगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल आरोपी आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। दरोगा की पिस्टल और कैप है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए