RAHUL PANDEY
Bribery Cops Also Guilty in Departmental Investigation: कानपुर (Kanpur) में रामादेवी चौराहे पर चलते ट्रक से वसूली करने वाले चार पुलिस कर्मी विभागीय जांच में भी दोषी पाए गए हैं। एसीपी कैंट ने विभागीय जांच पूरी करके डीसीपी ईस्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा। (Bribery Cops Also Guilty in Departmental Investigation)
KANPUR CITY THIRD EYE CLOSED: आखिर कैसे हो पाएगी सुरक्षा?
CHAITRA NAVRATRI 2022: नवरात्रि पूजा में मां को क्यों चढ़ायी जाती हैं लाल रंग की वस्तुएं, जानें
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि (Bribery Cops Also Guilty in Departmental Investigation)
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले रामादेवी फ्लाईओवर पर पीआरवी 0786 के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। 22 मार्च को वीडियो का संज्ञान लेकर डीसीपी पूर्वी ने पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल दिनकर कुमार, मीनू और हेडकांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बाद मामले की विभागीय जांच एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक को दी गई थी। जांच में पाया गया कि वीडियो से छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके साथ ही पीआरवी हाईवे से गुजर रहे नो-एंट्री, ओवरलोड और मवेशी लदे ट्रकों से ट्रकों से वसूली कर रही थी।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
पीआरवी के सिपाही घूस लेकर नो-एंट्री में वाहनों को जाने दिया जाता था। इन सभी साक्ष्यों व आधार पर चारों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है। सुनवाई पूरी होने के बाद पीठासीन अफसर इनको विभागीय दंड देगा।
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर की कार्रवाई (Bribery Cops Also Guilty in Departmental Investigation)
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस वालों की घूसखोरी का वीडियो वायरल होते ही चारों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इतना ही नहीं दो सप्ताह में विभागीय जांच भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद घूसखोर पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश