RAHUL PANDEY
Kanpur Cleanliness System Will be Strong: कानपुर नगर निगम (Kanpur Nagar Nigam) में पहली बार जोनल अधिकारियों और अधिशाषी अभियंताओं को भी सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी अपने जाने में सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय टीमें कभी भी सर्वे करने के लिए आ सकती हैं, इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। (Kanpur Cleanliness System Will be Strong)
VIGILANCE RAID ON DM CLOSE FRIENDS : औरैया के निलंबित डीएम के करीबियों पर विजिलेंस की छापामारी
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी (Kanpur Cleanliness System Will be Strong)
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. चंद्र शेखर सिंह को जोन-1 के तहत 10 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोन अधिकारी जोन-2 बाल मुकुंद मिश्र को जोन-2 के 11 वार्डों का सफाई पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता विनोद सोनी जोन-2 के 10 वार्डों का प्रभार सौंपा गया है। सभी अधिकारी सुबह से ही जोन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
KANPUR CITY THIRD EYE CLOSED: आखिर कैसे हो पाएगी सुरक्षा?
CHAITRA NAVRATRI 2022: नवरात्रि पूजा में मां को क्यों चढ़ायी जाती हैं लाल रंग की वस्तुएं, जानें
मंत्री रख रहे हैं नजर (Kanpur Cleanliness System Will be Strong)
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही सफाई व्यवस्था पर खासा जोर दिया है। इसके तहत सुबह से ही सफाई व्यवस्था को लेकर निकायों की समीक्षा शुरू कर देते हैं। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 भी शुरू हो गया है। सफाई में यूपी को अच्छी रैंक दिलाने के लिए भी प्रयास युद्धस्तर पर तेज कर दिए गए हैं।
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
इनको दी गई सफाई की जिम्मेदारी (Kanpur Cleanliness System Will be Strong)
अधिकारी- जोन- वार्डों का प्रभार
राधे श्याम पटेल, जोनल अधिकारी- 3- 9
अनिरूद्ध सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी- 1 व 4- 12
पूजा त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त- 4- 11
डा. अजय कुमार- 5- 7
स्वर्ण सिंह, जोनल अधिकारी- 5- 10
विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी- 6 – 11
आरके सिंह, अधिशाषी अभियंता- 6- 9
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग