ARTI PANDEY
From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पूरे देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है। सिलेंडर में जहां 50 से 250 रुपए तक बढ़ चुके हैं। वहीं सबसे सस्ते ईंधन CNG के रेट भी आसमान छूने लगे हैं। (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
सीएनजी के रेट बढ़े (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी के रेट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। जनवरी से अब तक सीएनजी के रेट में 7 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। प्रदेश में सीएनजी 79 रुपए प्रति किलो के रेट पर बिक रही है।
पीएनजी गैस के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
इसके अलावा सिलेंडर के बजाय घरों में चूल्हा जलाने के लिए सप्लाई रही पीएनजी गैस के रेट में भी 1 अप्रैल को 2.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। अब पीएनजी गैस 40 रुपए प्रति एससीएम के रेट पर सप्लाई की जा रही है।
टिफिन से लेकर रेस्टोरेंट का खाना तक महंगा (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
सिलेंडर के रेट बढ़ने से रेस्टोरेंट में खाना भी महंगा हो गया है। कानपुर में प्रति डिश 10 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं घरों से दूर रहकर टिफिन का खाना वालों के लिए जेब पर बोझ बढ़ गया है।
डोमेस्टिक सिलेंडर में 22 मार्च को 50 रुपए बढ़े थे, तो कॉमर्शियल सिलेंडर में सीधे 250 रुपए बढ़ा दिए गए थे। इससे रेस्टोरेंट के साथ टिफिन सप्लाई करने वालों ने भी 5 रुपए तक रेट बढ़ा दिए हैं।
VIGILANCE RAID ON DM CLOSE FRIENDS : औरैया के निलंबित डीएम के करीबियों पर विजिलेंस की छापामारी
पेट्रोल के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
बीते 13 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 11 बार वृद्धि हो चुकी है। मार्च महीने के अंतिम दिन पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे बढ़े थे। पेट्रोल 101.37 रुपए और डीजल 92.93 रुपए प्रति लीटर बिका। बीते सोमवार की सुबह से पंपों पर पेट्रोल 103.36 रुपए और डीजल 94.94 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा था।
वहीं, प्रीमियम स्पीड पेट्रोल 106.63 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुनील शरण गर्ग बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कब तक बढ़ते रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं है।
KANPUR CITY THIRD EYE CLOSED: आखिर कैसे हो पाएगी सुरक्षा?
सीएनजी के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
79 रुपए प्रति किलो
7 रुपए प्रति किलो बढ़े रेट
CHAITRA NAVRATRI 2022: नवरात्रि पूजा में मां को क्यों चढ़ायी जाती हैं लाल रंग की वस्तुएं, जानें
पीएनजी के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
40 रुपए प्रति एससीएम
1 अप्रैल को 2.50 रुपए बढ़े रेट
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
घरेलू सिलेंडर के बढ़े रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
14.2 किलो सिलेंडर का रेट- 964.50 रुपए
22 मार्च को सिलेंडर में बढ़ोतरी – 50 रुपए
कॉर्मिशियल सिलेंडर का रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट – 2275.50 रुपए
1 अप्रैल को बढ़ा रेट- 250 रुपए
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
पेट्रोल के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
पेट्रोल प्रति लीटर- 103.36 रुपए
21 मार्च से 4 अप्रैल तक के बढ़े रेट- 8.38 रुपए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
डीजल के रेट (From Petrol to Cylinder and CNG Became Expensive)
डीजल प्रति लीटर- 94.94 रुपए 21 मार्च से 4 अप्रैल तक बढ़े रेट- 8.42 रुपए