RAHUL PANDEY
Another Achievement of Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) के पहले कॉरिडोर पर अंडरग्राउंड सेक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। बुधवार देर शाम को विधिवत पूजन के बाद कानपुर मेट्रो के पहले अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की छत की ढलान का काम शुरू किया गया। जल्द ही बड़ा चौराहा स्टेशन की भी स्लैब कास्टिंग का काम शुरू किया जाएगा। (Another Achievement of Kanpur Metro)
इन वजहों से पेट में बनती है ज्यादा गैस, जानें घरेलू नूस्खें
HOW TO TRUST THE LOCKERS OF THIS KANPUR BANK
23 किमी. लंबा है पूरा कॉरिडोर (Another Achievement of Kanpur Metro)
कानपुर मेट्रो ने देश में सबसे तेजी से 9 किमी. दूरी पर मेट्रो का संचालन कर रिकॉर्ड बनाया है।सफलतापूर्वक IIT से मोतीझील के बीच मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। अंडरग्राउंड की पहली छत ढलाई को लेकर UPMRC के एमडी कुमार केशव ने बताया कि आईआईटी से नौबस्ता तक 23 किमी. कॉरिडोर को समय से पूरा करना ही लक्ष्य है।
पीरियड्स में तेज दर्द होना हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां!
अप्रैल व हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी कब है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व कथा
टॉप-डाउन प्रणाली से होंगे तैयार (Another Achievement of Kanpur Metro)
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन-I के स्टेशन टॉप-डाउन प्रणाली से तैयार होंगे। यानी निर्माण कार्य ऊपर से नीचे की ओर होंगे। रूफ स्लैब तैयार होने के बाद, कॉनकोर्स लेवल और फिर प्लेटफ़ॉर्म लेवल का निर्माण होगा। निर्माणाधीन स्टेशन पर चल रहे काम से ट्रैफिक कम से कम प्रभावित हो इसलिए यह प्रणाली अपनाई जा रही है।
THE FIRST PATIENT OF ‘XE’, THE DEADLIEST VARIANT OF CORONA IN INDIA, WAS FOUND IN MUMBAI
अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी रहेगी (Another Achievement of Kanpur Metro)
रोड लेवल से शुरू करते हुए पहले तल का निर्माण होने के बाद, सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को कम कर दिया जाएगा। सड़क के नीचे स्टेशन का निर्माण कार्य चलता रहेगा और सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी रहेगी।
KANPUR CENTRAL BANK VACATED BY BRINGING TWO MORE
DURGA ASHTAMI 2022: कब है चैत्र नवरात्रि की अष्टमी? जानिए शुभ मुहूर्त