RAHUL PANDEY
In Kanpur Police Line Auditorium Meeting Held: कानपुर में आगामी पर्व नवरात्रि की अष्टमी, नवमी, दसवीं, रामनवमी महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती की तैयारी के संबंध में गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई।(In Kanpur Police Line Auditorium Meeting Held)
ANOTHER ACHIEVEMENT OF KANPUR METRO: कानपुर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की पहली छत ढलाई का काम शुरू
कानपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली VIM और HARPIC
पूरे रूट की सफाई तथा फॉगिंग कराने के निर्देश(In Kanpur Police Line Auditorium Meeting Held)
बैठक में जोर देते हुए कहा गया कि सभी त्योहार को समाज के परम्परागत तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन 24 घंटे तत्पर है। इस दौरान निकलने वाली शोभायात्रा के रूट से बिजली के तारों को कसा जाए, सड़कों का पैच वर्क कराया जाए। नगर निगम विशेष अभियान चलाकर निकलने वाली शोभायात्रा के रूट में सफाई कराएं तथा अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।
CHAITRA NAVRATRI 2022: अमोघ फलदायिनी हैं मां कात्यायनी
पीरियड्स में तेज दर्द होना हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां!
शोभायात्रा का आयोजन कराए(In Kanpur Police Line Auditorium Meeting Held)
सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आज ही स्थलीय निरीक्षणकर आयोजकों के साथ करते हुए आने वाली समस्याओं को निस्तारित कराएं। निकलने वाली शोभायात्रा में विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, लगातार स्वास्थ्य विभाग एक्टिव रहते हुए शोभायात्रा के रूट में पड़ने वाले अस्पताल को एक्टिव करते हुए शोभायात्रा का आयोजन कराए। शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग में विशेष मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनन्द कुलकर्णी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, सभी डीसीपी, सभी एसीपी, पुलिस व जिला प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अप्रैल व हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी कब है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व कथा
मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा- अर्चना, सिद्ध मंत्र
(In Kanpur Police Line Auditorium Meeting Held)