#B’daySpecial : सचिन के वो यूनिक रिकॉर्ड, जिसे जानकार….
AGENCY
#B’daySpecial : दुनिया भर में खुद किंवदंती की तरह पेश करना हर शख्स के बस की बात नहीं होती। खास तौर पर तब जब आप किसी देश को रिप्रेजेंट करते हो। भारत में सचिन तेंदुलकर एक किंवदंती का ही नाम है। यह ऐसी किंवदंती है जो खुद में ही एक संस्था की तरह काम करती है। मैदान में दर्शकों का मनोरंजन करना हो या सामाजिक मंच पर दिल जीतना, दोनों मामले में सचिन हमेशा की तरह अव्वल ही रहे हैं। आज सचिन के 46वें बर्थडे पर हम बताने जा रहे हैं सचिन से जुड़े कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड जो उन्होंने जाने-अनजाने में बनाए। हालांकि इन रिकॉड्र्स को लेकर आपके मन में गफलत हो सकती है लेकिन यह 100 फीसदी सच है क्योंकि इसके बीच खुद सचिन ही खड़े हैं।
सचिन के नाम अनब्रेकेबल रिकॉर्ड दर्ज है
- दुनिया के 90 से ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम में खेल चुके हैं सचिन। मौजूदा ऐसी बहुत कम ग्राउंड होंगी जहां पर सचिन खेले नहीं होंगे। 2013 में संन्यास लेने से पहले ही वह यह रिकॉर्ड बना चुके थे।
- सचिन के नाम पर ऑफिशियिली 2377 चौके दर्ज हैं। ऑफिशियल इसलिए क्योंकि टैस्ट क्रिकेट, फस्र्ट क्लास, लिस्ट ए में उनके चौकों का रिकॉर्ड ही नहीं है।
- हालांकि यह बात माननी मुश्किल है। लेकिन यह सच है।क्रिकेट वल्र्ड कप में भी सचिन के नाम अनब्रेकेबल रिकॉर्ड दर्ज है। यह रिकॉर्ड उनके वल्र्ड कप में बनाए रनों के कारण है।
- सचिन कुल 6 वल्र्ड कप खेले हैं। इसमें उन्होंने सर्वाधिक 2278 रन बनाए हैं।
- 1998 का साल सचिन का सर्वश्रेष्ठ साल था। इस दौरान उन्होंने कुल 1894 रन बनाए जो अब भी रिकॉर्ड है। इस प्रदर्शन की एक और खास बात थी वह थी- 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाना।
- सचिन का यह रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूटा। वनडे में लगातार सर्वाधिक 183 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। यह रिकॉर्ड 24 अप्रैल 1998 को तब टूटा जब किसी कारण सचिन एक मैच मिस कर गए थे।
- सचिन के नाम पर वनडे और टैस्ट को मिलाकर कुल 34347 रन दर्ज हैं। सबसे ज्यादा सेंचुरी 100, और सबसे ज्यादा फिफ्टी 198 (टैस्ट और वनडे दोनों) भी सचिन के नाम पर दर्ज है।
- सचिन के नाम पर ऐसे बहुत सारे रिकॉर्ड हैं जो यहां बताने मुश्किल हैं क्योंकि इनमें से कई रिकॉर्ड तो उनके व्यक्तित्व ने क्रिकेट जगत में बनाए हैं।