ARTI PANDEY
Audio of Food Safety Department Official in Mahoba Goes Viral: महोबा (Mahoba) में वायरल एक ऑडियो (Audio) जबर्दस्त चर्चा में है। ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे से कह रहा है, ‘कैसी-कैसी एसडीएम बना दी जाती हैं…इन्हें तो मैं गोली मार दूंगा।’ कहा जा रहा है कि यह बोलने वाला खाद्य सुरक्षा विभाग का अधिकारी है और वह शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में कार्रवाई से खफा है। उधर, एसडीएम (SDM) ने ऑडियो के आधार पर डीएम से उसकी शिकायत भी की है। (Audio of Food Safety Department Official in Mahoba Goes Viral)
CHAITRA NAVRATRI 2022: अष्टमी पर संधि क्षण में मां काे विशेष भोग लगाएं, होगी हर मनोकामना पूरी
बैंक के लाकरों से करोडो की ज्वैलरी की चोरी का कौन है मास्टर माइंड?
आडियो में कहा…(Audio of Food Safety Department Official in Mahoba Goes Viral)
चर्चा है कि, तीन दिन पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने नायब तहसीलदार के साथ शराब के नशे में अभद्रता की थी। नायब तहसीलदार ने इसकी जानकारी एसडीएम को दी। उन्होंने मेडिकल कराया तो शराब की पुष्टि हो गई। इससे नाराज खाद्य सुरक्षा के अधिकारी ने किसी से फोन पर बातचीत में एसडीएम के लिए यह धमकी भरे डायलाग बोले। आडियो में कहा, ‘अगर एसडीएम ने नौकरी खाई तो उसे गोली से मार देंगे।’ वहीं, जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मामले की जांच अपरजिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार को सौंपी गई है। एसपी सुधा सिंह ने कहा, वायरल ऑडियो उनके संज्ञान में आया है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
कानपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली VIM और HARPIC
KANPUR: शुद्धि संस्कार से लौट रहा था परिवार, घर पहुंचा पत्नी का शव
जब्त गाड़ी छोड़ने पर बिगड़ी बात (Audio of Food Safety Department Official in Mahoba Goes Viral)
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते बुधवार को एक पिकअप से नकली गुटखा बरामद करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। बाद में कोतवाली पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया। इस पर एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को तलब कर लिया था। इसी पर कर्मचारी ने शराब के नशे में नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता कर दी थी।
मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा- अर्चना, सिद्ध मंत्र
कानपुर में निर्धारित रूट पर ही निकाली जाएगी शोभा यात्रा
#UTTAR PRADESH NEWS: बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर अब होगी कार्रवाई
(Audio of Food Safety Department Official in Mahoba Goes Viral)