Vivah Muhuart 2022: मांगलिक कार्य हो या फिर शादी-विवाह का काम हर एक चीज ग्रह-नक्षत्र की स्थिति के आधार पर ही निर्धारित की जाती है। विवाह मुहूर्त (Vivah Muhuart) में शुभ योग का खास ख्याल रखा जाता है। इसी कारण जब शुक्र और गुरु ग्रह अस्त होते हैं तो शादी विवाह होना बंद हो जाता है और जैसे ही दोनों ग्रह उदय होते हैं वैसे ही विवाह शुरू हो जाते है। ज्योतिषचार्य के अनुसार, अप्रैल माह में भी चैत्र पूर्णिमा होते ही शादियां होना प्रारंभ हो जाएगी। 17 अप्रैल से आरंभ होकर 8 जुलाई के बीच होगी। इसके बाद कुछ माह शादियां नहीं होगी। (Vivah Muhuart 2022)
UTTAR PRADESH NEWS: गांव में ही बन जाएंगे जाति, निवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जानें कैसे
जानिए जुलाई के साथ साल 2022 में कब-कब बन रहा है विवाह मुहूर्त। (Vivah Muhuart 2022)
ज्योतिषचार्यों के अनुसार, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर माह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है।
अप्रैल माह में बनने वाले विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
अप्रैल माह में 17 से शुरू होंगे। इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल को पड़ रहे हैं।
कैसी-कैसी SDM बना दी जाती हैं…इन्हें तो मैं गोली मार दूंगा
मई माह के विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
मई माह में कुल 13 शुभ योग बन रहे हैं जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है।
अष्टमी पर संधि क्षण में मां काे विशेष भोग लगाएं, होगी हर मनोकामना पूरी
जून माह के विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
जून माह में केवल 9 विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं जो है 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है।
जुलाई माह में विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
जुलाई माह में केवल 4 विवाह मुहूर्त पड़ रहे है जो 3,5,6 और 8 जुलाई को है।
बैंक के लाकरों से करोडो की ज्वैलरी की चोरी का कौन है मास्टर माइंड?
कानपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली VIM और HARPIC
नवंबर माह में विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 21, 24, 25 और 27 है।
KANPUR: शुद्धि संस्कार से लौट रहा था परिवार, घर पहुंचा पत्नी का शव
मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा- अर्चना, सिद्ध मंत्र
दिसंबर माह में विवाह मुहूर्त(Vivah Muhuart 2022)
दिसंबर माह में कुछ 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है।
कानपुर में निर्धारित रूट पर ही निकाली जाएगी शोभा यात्रा
#UTTAR PRADESH NEWS: बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर अब होगी कार्रवाई