MLC Election Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन भाजपा के गढ़ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी में भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। (MLC Election Result)
COVID-19 XE VARIANT: क्या आएगी चौथी लहर?
पहले रची थी साजिश, फिर किया मर्डर, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
गर्दन के कालापन से इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा
तीसरे नंबर पर(MLC Election Result)
अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल 103 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 68 वोट निरस्त किए गए हैं।
इंटर की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का किया खुलासा
17 अप्रैल से विवाह लग्न होंगे प्रारंभ, देखें…
पार्टी नेताओं पर लगाया था आरोप(MLC Election Result)
वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार सुदामा पटेल को पहले से ही हार की आशंका थी। उन्होंने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी के नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं और माफिया बृजेश सिंह की पत्नी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, वाराणसी में एमएलसी सीट पर बृजेश सिंह का दबदबा रहा है। लगभग दो दशक से बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। हालांकि, सपा से भी पिछड़ जाना जरूर भाजपा के लिए झटका है।
(MLC Election Result)