शिवसेना ने फिर साधा #PMMODI पर निशाना
AGENCY
भाजपा नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह देने के लिए #PMMODI पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज कहा कि अतीत में भी इस तरह की चेतावनी का कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ है। उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद मीडिया को ‘ मसाला ’ दिया है।
‘ गैर जिम्मेदाराना ’ बयानबाजी से बचने को कहा था
शिवसेना ने कहा कि बेमतलब बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को दरअसल मोदी ने ही ‘ प्रेरित ’ किया है। मोदी ने रविवार को भाजपा नेताओं और मंत्रियों से ‘ गैर जिम्मेदाराना ’ बयानबाजी से बचने को कहा था। उन्होंने कहा था कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है। शिवसेना के मुखपत्र ‘ सामना ’ ने अपने संपादकीय में कहा , ‘‘ पार्टी की बैठकों में इस तरह का फरमान पहले भी दिया गया है , लेकिन वे निरर्थक साबित हुए हैं क्योंकि भाजपा नेताओं के मन में जो भी आता है , वे बोलते हैं। ’’
शिवसेना ने मोदी पर हमले तेज किए
- मोदी पर हमला तेज करते हुए शिवसेना ने कहा , ‘‘ भाजपा नेताओं और मंत्रियों को हमारे प्रधानमंत्री ने खुद जो कुछ भी मन में आता है उसे बोलने के लिये प्रेरित किया है। ’’ शिवसेना ने कहा , ‘‘ हाल तक मोदी ने खुद मीडिया को ’ मसाला ’ दिया है।
- अब मीडिया महसूस करती है कि (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी और अन्य द्वारा दिया गया मसाला , अचार और पापड़ बेहतर है। ’’ मोदी ने रविवार को भाजपा सांसदों , विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में कहा था कि कई बार नेता बयान देने के लिये मीडिया के सामने आ जाते हैं और ‘ मसाला ’ दे देते हैं।
- ‘ सामना ’ ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता संतोष गंगवार की भी उनके कथित बयान के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जैसे बड़े देश में बलात्कार के एक या दो मामलों के लिए हल्ला नहीं मचाया जाना चाहिए।
- शिवसेना ने कहा कि गंगवार का बयान महिलाओं का अपमान करने वाला है और उसने आश्चर्य जताया कि कोई क्यों उनका इस्तीफा नहीं मांग रहा है।