RAHUL PANDEY
Three fake admissions in GSVM Medical College : जीएसवीएम मेडिकल कालेज में तीन फर्जी दाखिले के प्रकरण सामने आ चुके हैं। पहली बार में एक छात्रा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डीजीएमई) की ओर से जारी अलाटमेंट लेटर दाखिला लेने आई थी, जबकि सोमवार को दो छात्राएं प्राचार्य के हस्ताक्षर से जारी एडमिशन पत्र लेकर पहुंची। मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो. संजय काला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दिन भर जांच में जुटी है। (Three fake admissions in GSVM Medical College)
ALSO READ
COVID-19 XE VARIANT: क्या आएगी चौथी लहर? पहले रची थी साजिश, फिर किया मर्डर, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल गर्दन के कालापन से इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा CBI AND VIGILANCE RAID IN PF OFFICE IN KANPUR MLC ELECTION RESULT: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका
प्राचार्य प्रो. संजय काला का कहना है कि फर्जी दाखिले के लिए अब तक तीन छात्राओं को भेजा गया है। उत्तराखंड के रुढ़की निवासी छात्रा पूर्व डीजीएमई प्रो. केके गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी पत्र लेकर आई थी। इस बार दोनों छात्राएं मेरे और प्रवेश समिति की अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर से जारी पत्र लेकर आईं थीं। दिल्ली की रहने वाली छात्रा व उसकी मां ने बताया कि उनसे 32 लाख लिए गए, जबकि बिजनौर की नगीना निवासी छात्रा से 88500 रुपये लिए गए। फर्जीवाड़ा करने वाले कालेज का फर्जी पैड और मोहर बनवा रखी है। मेरे व प्रवेश समिति की अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ एफआइआर एवं कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
इंटर की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का किया खुलासा 17 अप्रैल से विवाह लग्न होंगे प्रारंभ, देखें…