RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh
CM Yogi Order: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य सरकार के मंत्रियों और अफसरों को विभिन्न जिलों में अपने आधिकारिक दौरों के दौरान होटल के बजाय राज्य अतिथिगृहों में ठहरने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों को अपने निजी सचिव के तौर पर रिश्तेदारों को नियुक्त नहीं करने की हिदायत भी दी है। (CM Yogi Order)
UTTAR PRADESH NEWS: उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लंच ब्रेक का समय घटा
GORAKHPUR NEWS: हत्या कर झाड़ियों में फेंका मिला युवक का शव
सरकारी धन की फिजूलखर्ची को रोकना है(CM Yogi Order)
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों और सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा है कि वे जिलों में अपने आधिकारिक दौरों के दौरान होटल के बजाय राज्य अतिथिगृहों में ठहरें। इसका उद्देश्य सरकारी धन की फिजूलखर्ची को रोकना है। उन्होंने बताया कि योगी ने मंत्रियों से यह भी कहा है कि वे अपने निजी सचिव के तौर पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त न करें।
COVID-19 XE VARIANT: क्या आएगी चौथी लहर? पहले रची थी साजिश, फिर किया मर्डर, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह भी कहा है कि वे दोपहर के भोजन के लिये अपने काम से 30 मिनट से ज्यादा छुट्टी न लें। अधिकारी ने बताया कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं।
HIGHCOURT: एससी/एसटी एक्ट में मजिस्ट्रेट को कार्रवाई का अधिकार नहीं
MANGO HARMFUL EFFECTS: आम खाने के तुरंत बाद गलती से भी न खाएं ये
कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर योगी दिखे सख्त(CM Yogi Order)
योगी ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा सरकारी कार्यालयों में हर अधिकारी और कर्मचारी की समय से उपस्थिति होनी सुनिश्चित की जाए। लेटलतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करें। लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा, आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिनों से अधिक लंबित न रहे। देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए।
गर्दन के कालापन से इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा CBI AND VIGILANCE RAID IN PF OFFICE IN KANPUR MLC ELECTION RESULT: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका