RAHUL PANDEY
दिल्ली का मुख्य सचिव एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया|
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
दिल्ली का मुख्य सचिव पद खाली हो रहा था
बतादें कि, आईएएस अधिकारी नरेश कुमार अब तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे। लेकिन अब उन्हें दिल्ली बुला लिया गया| दरअसल, एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय देव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद दिल्ली का मुख्य सचिव पद खाली हो रहा था| जहां इस पद पर तैनाती के लिए नरेश कुमार को चुना गया| ज्ञात रहे कि आईएएस अधिकारी नरेश कुमार दिल्ली में पहले भी तैनात रह चुके हैं| वह पूर्व में दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं।
कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में झोंकी मिर्ची, लूटे 1 करोड़
4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला
बतादें कि, सिर्फ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार का ही अरुणाचल प्रदेश से तबादला नहीं हुआ, बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके साथ-साथ कुल 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया| नरेश कुमार को दिल्ली बुलाकर उनकी जगह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के चेयरमैन धर्मेंद्र को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। पुदुच्चेरी के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार को भी दिल्ली वापस बुला लिया गया है। उनकी जगह अरुणाचल प्रदेश से राजीव वर्मा को पुदुच्चेरी का मुख्य सचिव बनाकर भेजा जा रहा है।
बढ़ते कोरोना केस को लेकर सीएम योगी ने दिया आदेश, लखनऊ समेत इन जिलों में फिर मास्क पहनना जरूरी