RAHUL PANDEY
Kanpur Bar Association Election : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में मतगणना के दूसरे दिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर जीते प्रत्याशियों की घोषणा की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हेमंत तिवारी और संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर जगेंद्र स्वरूप अवस्थी ने जीत हासिल की। हेमंत को 1748 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कनौजिया को 1627 मत प्राप्त हुए हैं। जगेंद्र को 1740 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल गुप्ता 1621 वोट मिले। ( Kanpur Bar Association Election )
लोडर और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर, तीन की मौत
दूल्हे को डांस पड़ा महंगा, नाराज दुल्हन ने उसके दोस्त को पहना दी वरमाला
उत्तर प्रदेश में आज से 4 दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर मतों की गणना ( Kanpur Bar Association Election )
अब कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मतगणना शुरू हुई है जिसके परिणाम 5 बजे तक आने की संभावना है। बुधवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष और महामंत्री पदों के परिणाम घोषित किए गए थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी। मतपत्रों की गिनती समाप्त होने पर नरेश को 1764 मत प्राप्त हुए थे। उन्होंने लगभग एक हजार मत से जीत हासिल की है।
KANPUR जीएसवीएम में एसएनसीयू में नवजातों के लिये दवाएं खत्म
गर्मी ने जकड़ा गला, लक्षण कोरोना जैसे पर रिपोर्ट निगेटिव
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- बिना शादी के मां बनाया
जीत का मनाया जश्न ( Kanpur Bar Association Election )
गुरुवार को जीते हुए प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में जमकर जश्न मनाया। ढोल की थाप पर समर्थकों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। वहीं समर्थकों ने कचहरी परिसर में ही जमकर आतिशबाजी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने भी कचहरी में घूम-घूमकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया।