RAHUL PANDEY
Kanpur Mayor did Surprise Inspection: शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) अचानक ही नगर निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने निकल पड़ी। करीब 23 विभागों का महापौर ने निरीक्षण किया। इस दौरान 15 से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर महापौर ने न केवल हाजिरी रजिस्टर अपने कक्ष में तलब कर लिया, बल्कि गैरहाजिर सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया। (Kanpur Mayor did Surprise Inspection)
यूपी सरकार यूनिवर्सिटी टीचर्स की रिटायरमेंट उम्र करे 65 वर्ष
गर्मी ने जकड़ा गला, लक्षण कोरोना जैसे पर रिपोर्ट निगेटिव
कार्यालय में औचक निरीक्षण किया(Kanpur Mayor did Surprise Inspection)
महापौर ने बताया कि काफी समय से नगर निगम के कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे। कुछ दिनों पूर्व नगर आयुक्त ने भी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया था जिस पर उन्होंने गैरहाजिर कई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए 1 दिन का वेतन भी काटने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी कर्मचारियों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
रेडियोलाजिस्ट डॉ अशोक वर्मा का तबादला फिलहाल टल गया
KANPUR जीएसवीएम में एसएनसीयू में नवजातों के लिये दवाएं खत्म
ऑफिस में नहीं मिली अपर नगर आयुक्त (Kanpur Mayor did Surprise Inspection)
ऑफिस में कर्मचारियों के न मिलने की शिकायत के बाद महापौर ने औचक निरीक्षण किया। महापौर सबसे पहले अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के कक्ष में पहुंची। अपर नगर आयुक्त को अपनी सीट पर न देखकर महापौर ने वहीं पर अपनी नाराजगी जताई।
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- बिना शादी के मां बनाया
अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश (Kanpur Mayor did Surprise Inspection)
इसके बाद महापौर सीधे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में पहुंची, वहां भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे जिस पर महापौर ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
(Kanpur Mayor did Surprise Inspection)