RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS: अब वह दिन दूर नहीं, जब किसी बीमारी के बचाव के रास्ते पहले ही निकाले जा सकेंगे। इसमें मददगार बनेंगे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज(G.S.V.M. Medical College)। शहर को मेडिकल क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने के लिए दोनों संस्थानों में एक एमओयू साइन हुआ है। ये एमओयू एकेडमिक, क्लीनिकल ट्रेनिंग, रिसर्च तथा पब्लिकेशन के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।(KANPUR NEWS)
महंगी बिजली बेचे जाने पर यूपी ने केंद्र सरकार से जताई आपत्ति
GORAKHPUR NEWS: मां के अपराध की मासूम भी काटेंगे सजा
SONBHADRA NEWS: तेजी से घट रहा है रिहंद का जलस्तर
समय के साथ परिवर्तन लाना जरूरी: प्रो. पाठक(KANPUR NEWS)
इस अवसर पर सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि हमें खुद को समय के साथ परिवर्तित करते हुए अपने कार्य करने के तरीकों में भी परिवर्तन लाना होगा। प्रत्येक क्षण परिवर्तन हो रहा है और जो इस परिवर्तन के अनुरूप खुद को समायोजित कर लेता है, वही अपने आप को सुरक्षित रख पाता है।
जांच में दोषी पाए जाने पर DM ने की कार्रवाई, वृक्षारोपण में की थी धांधली
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
कोरोना काल में देश ने किया अच्छा कार्य(KANPUR NEWS)
कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में देश ने अन्य देशों की अपेक्षा जमीनी स्तर पर काफी अच्छा कार्य किया लेकिन उन आंकड़ों का अनुसंधान की दृष्टि से अध्ययन नहीं हो सका जबकि अन्य देशों में किए गए कार्यों का शोधपरक प्रस्तुतीकरण और प्रकाशन किया गया। वर्तमान समय में होने वाले अधिकतम अनुसंधान संस्थानों के परस्पर सहयोग से हो रहे हैं। इसलिए, बदलते हुए परिवेश में हमें अनुसंधान और अनुसंधानपरक प्रकाशन के प्रवाह के साथ चलने के लिए परस्पर सहयोग की आवश्यकता है।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- बिना शादी के मां बनाया
ऑफिस में गायब मिले अधिकारी और कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन
रिसर्च क्षेत्र में अधिक कार्य की आवश्यकता: डॉ. काला(KANPUR NEWS)
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि सीएसजेएमयू के सहयोग से चिकित्सा क्षेत्र में कई अनुसंधान किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस, लाइफ साइंसेस, बायोटेक्नोलॉजी के साथ सभी प्रकार के अनुसंधान का मार्ग इस एमओयू से प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हमें रिसर्च क्षेत्र में अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही हमें छात्रों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।
प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि(KANPUR NEWS)
विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि इस एमओयू के साइन होने से विभिन्न बीमारियों के मॉलीक्यूलर व सिग्नेचर जीन पर साथ मिलकर कर अनुसंधान किया जा सकता है। इस अनुसंधान के माध्यम से होने वाली बीमारियों के बचाव के रास्ते पहले ही निकाले जा सकेंगे। स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के डॉ. प्रवीन कटियार ने इस एमओयू को छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालस के छात्रों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकेगा।
गर्मी ने जकड़ा गला, लक्षण कोरोना जैसे पर रिपोर्ट निगेटिव
रेडियोलाजिस्ट डॉ अशोक वर्मा का तबादला फिलहाल टल गया
ये रहे मौजूद(KANPUR NEWS)
कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डॉ. दिग्विजय शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सह निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी ने किया। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी पीएस. चौधरी, डॉ. वर्षा प्रसाद, मेडिकल कॉलेज से प्रो. डॉली रस्तोगी आदि रहे।
(KANPUR NEWS)