RAHUL PANDEY
Kanpur Video Viral Scandel: महाराजपुर थाने में पत्रकार (Journalist) का नग्न वीडियो वायरल (Video Viral) करने में दोषी पाया गया दरोगा। एडिशनल एसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला की जांच में दोषी पाया गया दरोगा केके यादव। दरोगा केके यादव ने भी अपने गुर्गों के माध्यम से वायरल करवाया था नग्न वीडियो। दरोगा ने पत्रकारों की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल करवाया था वीडियो। आज देर शाम तक दरोगा केके यादव पर दर्ज हो सकता है मुकदमा। साढ़ थाने से घूसखोरी के आरोप में भी सस्पेंड हुआ था दरोगा केके यादव।(Kanpur Video Viral Scandel)
सेहत के लिए नुकसानदायक है इन फलों को जूस पीना
आप भी पीते हैं फ्रिज का ठंडा पानी तो हो जाएं सतर्क
HIGH COURT SAID: पति-पत्नी एक परिवार के दो स्तंभ
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
SONBHADRA NEWS: तेजी से घट रहा है रिहंद का जलस्तर
जर्नलिस्ट क्लब का ऐलान किया था कि(Kanpur Video Viral Scandel)
गौरतलब है कि जर्नलिस्ट क्लब की मांग पर पूर्व में ही चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह सिपाही दरवेश सिंह सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार आशीष कुमार, कृष्ण कांत, हेड कांस्टेबल पंकज विहान लाइन हाजिर किया गया था जर्नलिस्ट क्लब निरन्तर उक्त घटना को लेकर लगातार विरोध कर रहा था जर्नलिस्ट क्लब ने ही डीजीपी को प्रकरण की जानकारी देकर कार्यवाही की माँग थी जिसपर डीजीपी ने आईजी रेंज प्रशान्त कुमार को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके बाद जर्नलिस्ट क्लब के नेतृत्व में अन्य पत्रकार संगठनों ने लामबंद होकर आईजी कार्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा था, यही नही पत्रकार कांड को प्रमुखता से जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उठाने के बाद पूरे देश मे कानपुर (KANPUR) आउटर पुलिस की आलोचना हुई तथा देश प्रदेश के पत्रकारों में है भारी आक्रोश व्यप्त है जर्नलिस्ट क्लब का ऐलान किया था कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस कर्मियों जल्द कार्यवाही नही हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
तेज तर्रार #IAS अर्जुन शर्मा और #IPS निहारिका भट्ट का तबादला पुदुचेरी से अंडमान निकोबार
हाईकोर्ट ने डीएम को जारी किया गैर-जमानती वारंट
बस की चपेट में आए बाइक सवार तीन बराती की मौत
जल्द ही शुरू हो जाएगी फास्टैग की व्यवस्था
सीएसजेएमयू और जीएसवीएम के बीच हुआ एमओयू
(Kanpur Video Viral Scandel)