RAHUL PANDEY
चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में सरकार के कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। वाइन पर आयात शुल्क घटा दिया गया है। नई आबकारी नीति के बाद राज्य में शराब सस्ती हो जाएगी। (Liquor became cheaper in Haryana)
तीनों लोक में बहती हैं मां गंगा, इसलिए अमृत माना जाता है गंगाजल
8 मई को है गंगा सप्तमी, इस विधि से करें पूजा
मत्स्य मंत्री एक घंटा LATE, गंगा में मरी मछलियां प्रवाहित कर गए
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
बैठक में लिए गए अहम फैसले(Liquor became cheaper in Haryana)
आबकारी नीति
हरियाणा की नई आबकारी नीति को मंजूरी मिली
वाइन पर आयात शुल्क सात रुपये से घटाकर दो रुपये प्रति बोतल किया
शराब कारखाना स्थापित करने के लिए लाइसेंस शुल्क 15 लाख रुपये से घटाकर एक लाख रुपये किया
बार लाइसेंस के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है
लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं
स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में स्किल लैब व ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
मोरनी में भी बार लाइसेंस दिये जा सकेंगे
सीएल और आइएमएफलएल का कोटा चार प्रतिशत बढ़ा
लाइसेंसधारक किसी भी डिस्टलरी के ब्रांड को बेच सकेंगे
तुलसी की माला पहनने से पहले जान लें ये नियम
मंडल में कहीं किए अपराध तो पैतृक घर होगा कुर्क
ट्रैक्टर, एसी कराएंगे राशन कार्ड निरस्त