RAHUL PANDEY
5 IAS and 7 PCS officers transferred in UP: शासन ने शुक्रवार देर शाम 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आईएएस अधिकारियों में गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। उनके स्थान पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना को भेजा गया है।(5 IAS and 7 PCS officers transferred in UP)
बहुत ज्यादा पसीना निकलने की है समस्या, तो ऐसे करें उसे दूर
कानपुर में कोचिंग संचालक ने शादी का झांसा देकर छात्रा का पांच साल किया यौन शोषण
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
आजमगढ़ के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वहीं, बागपत के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह को श्रावस्ती को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। प्रतीक्षा में चल रहीं अन्नापूर्णा गर्ग को अपर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।(5 IAS and 7 PCS officers transferred in UP)
तीनों लोक में बहती हैं मां गंगा, इसलिए अमृत माना जाता है गंगाजल
8 मई को है गंगा सप्तमी, इस विधि से करें पूजा
मत्स्य मंत्री एक घंटा LATE, गंगा में मरी मछलियां प्रवाहित कर गए
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
स्थानांतरित किए गए अपर निदेशक (प्रशासन) नागरिक उड्डयन निदेशालय विश्व भूषण मिश्र को वाराणसी का अपर आयुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर अमेठी के एडीएम (वि/रा) सुशील प्रताप सिंह को तैनाती दी गई है। सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को एडीएम (वि/रा) अमेठी बनाया गया है। सोनभद्र के एडीएम (वि/रा) राकेश सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। राकेश के स्थान पर राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी सहदेव कुमार मिश्र को भेजा गया है।(5 IAS and 7 PCS officers transferred in UP)
तुलसी की माला पहनने से पहले जान लें ये नियम
मंडल में कहीं किए अपराध तो पैतृक घर होगा कुर्क
ट्रैक्टर, एसी कराएंगे राशन कार्ड निरस्त
लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं
स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में स्किल लैब व ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन