LPG Cylinder Price Hike: आम लोगों की जेब पर अब एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ जाएगा। पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम में तो लगातार इजाफा हो ही रहा था लेकिन अब एलपीजी गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। आज तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रूपये और महंगा कर दिए हैं। वहीं कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी इसी महीने बढ़ाए हैं।(LPG Cylinder Price Hike)
अवनीश सक्सेना की सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती
बहुत ज्यादा पसीना निकलने की है समस्या, तो ऐसे करें उसे दूर
कानपुर में कोचिंग संचालक ने शादी का झांसा देकर छात्रा का पांच साल किया यौन शोषण
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
यह होगी नई कीमत(LPG Cylinder Price Hike)
सिलेंडर के दाम में इजाफे के साथ अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। आज 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी उस समय हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की महंगाई से लोग पहले ही परेशान थे।
तीनों लोक में बहती हैं मां गंगा, इसलिए अमृत माना जाता है गंगाजल
8 मई को है गंगा सप्तमी, इस विधि से करें पूजा
मत्स्य मंत्री एक घंटा LATE, गंगा में मरी मछलियां प्रवाहित कर गए
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
इसी महीने बढ़े हैं कमर्शियल सिलेंडर के दाम(LPG Cylinder Price Hike)
बता दें कि इसी महीने की पहली तारीख 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये कर दी गई थी। इससे पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी। साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को भी कंपनियों ने बढ़ाकर 655 रुपये कर दी है।
(LPG Cylinder Price Hike)
तुलसी की माला पहनने से पहले जान लें ये नियम
मंडल में कहीं किए अपराध तो पैतृक घर होगा कुर्क
ट्रैक्टर, एसी कराएंगे राशन कार्ड निरस्त
लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं
स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में स्किल लैब व ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन