Shri Kashi Vishwanath Dham : श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड बना है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में 5.45 करोड़ रुपये का दान आया है। बाबा के चरणों में मन्नत पूरी होने के बाद दान-पुण्य का इतिहास प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। (Shri Kashi Vishwanath Dham)
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
तीनों लोक में बहती हैं मां गंगा, इसलिए अमृत माना जाता है गंगाजल
8 मई को है गंगा सप्तमी, इस विधि से करें पूजा
(Shri Kashi Vishwanath Dham)
अहिल्याबाई होल्कर, महाराज रणजीत सिंह समेत देश भर से दानदाताओं ने खुले मन से दान किया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के इतिहास में एक महीने में सबसे अधिक दान अप्रैल महीने में आया है। इसके पूर्व महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार को स्वर्णमयी करने के लिए दक्षिण भारत के श्रद्धालु ने 120 किलो सोना दान किया था।
मत्स्य मंत्री एक घंटा LATE, गंगा में मरी मछलियां प्रवाहित कर गए
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन दान के अलावा मंदिर परिसर में भी कार्यालय में दान की व्यवस्था है। वहीं बाबा दरबार में संबंधित व्यक्ति को दान की रसीद ऑनलाइन और ऑफलाइन देने की व्यवस्था है।