Ruckus Over Actor Kamal Haasan Film ‘Vikram’ : तमिल अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की आगामी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर बवाल हो गया है। हाल ही में रिलीज हुई इसके गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि कमल हासन ने फिल्म ‘विक्रम’ के गाने ‘पत्थला पत्थाला’ में केंद्र सरकार की आलोचना की है। इसको लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। (Ruckus Over Actor Kamal Haasan Film ‘Vikram’ )
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन की फीस उड़ा देगी होश
गाना 12 मई को रिलीज हुआ (Ruckus Over Actor Kamal Haasan Film ‘Vikram’ )
3 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘विक्रम’ का यह गाना 12 मई को रिलीज हुआ था। गाने की कुछ पंक्तियों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सेल्वम ने एतराज हुए इसे हटाने की माँग की है। सेल्वम ने कहा कि गाने की पंक्ति ‘गज्जनाले कासिले कल्लालैयुम कासिले कैचल जोरम नेरैया वरुधु थिल्ललंगाडी थिल्लाले ओन्ड्रियाथिन थापले ओन्नियुम इल्ला इप्पले सावी इपो थिरुदन कैला थिल्लंगाडी थिल्लाले’ उपयुक्त नहीं है।
उपरोक्त वाक्य है हिंदी में अर्थ है, “कोषागार में पैसा नहीं बचा है। ऐसे समय में जब बुखार और बीमारियां बढ़ रही हैं। केंद्र (केंद्र सरकार) की गलतियों के कारण अब कुछ नहीं बचा है। चाबी अब चोर के पास है।”
सेल्वम ने 12 मई को चेन्नई के पुलिस आयुक्त कार्यालय में मामला दर्ज कराया है। ‘पत्थला पत्थाला’ गाने में केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे लोगों के बीच खाई भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे मद्रास हाईकोर्ट हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएँगे और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की माँग करेंगे।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
MURDER IN DEORIA : सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या
‘पत्थला पत्थाला’ गाने के कमल हासन ने लिखा है और इसमें आवाज भी उन्होंने खुद दी है, जबकि गाने को संगीतबद्ध अनिरुद्ध रविचंदर ने किया है। इस गाने को सोशल मीडिया पर 1.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। उनकी फिल्म विरुमांडी (2004) और विश्वरूपम I (2013) के रिलीज से पहले भी विवाद खड़ा हो गया था।