Survey Report in Gyanvapi : देश में गर्माए वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में 14 से 16 मई के बीच शृंगार गौरी-ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। 8 पन्नों की रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने दाखिल की है। सूत्र की माने तो रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि मुस्लिम पक्ष जिसे फव्वारा कह रहा है, उसमें पाइप घुसाने की कोई जगह नहीं है। उत्तर-पश्चिम दिशा में 15 बाई 15 फीट का एक तहखाना दिखा, जिसके ऊपर मलबा पड़ा था, वहां पड़े पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं। (Survey Report in Gyanvapi )
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
HEARING IN GYANVAPI CASE IN SUPREME COURT
हिंदू पक्षकार ने मुंशी एजाज से फव्वारा चालू करके दिखाने को कहा। लेकिन मुंशी एजाज ने फव्वारा चलाने में असमर्थता जताई। बेसमेंट में कुएं का जिक्र है। 3 फीट गहरा पानी से भरा कुंड मौजूद मिला। 2.5 फीट ऊंची गोलाकार आकृति का आकार शिवलिंग जैसी आकृति के ऊपर अलग से सफेद पत्थर लगा हुआ है। मुख्य गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर स्वास्तिक का चिन्ह मिला। मस्जिद के प्रथम गेट के पास तीन डमरू के चिन्ह मिले।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
MURDER IN DEORIA : सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या
कमल हासन ने गाने में उड़ाया केंद्र सरकार का मजाक
सर्वे रिपोर्ट की बड़ी बातें (Survey Report in Gyanvapi)
- कुंड के बीचोबीच स्थित पत्थर की गोलाकार आकृति (जिसे एक पक्ष द्वारा शिवलिंग कहा गया है) में सींक डालने पर 63 सेंटीमीटर गहराई पाई गई। पत्थर की गोलाकार आकृति के बेस का व्यास 4 फीट पाया गया।
- 3 फीट गहरा कुंड मिला। कुंड के चौतरफा 30 टोटियां लगी थीं। कुंड के बीच में लगभग 6 फीट गहरा कुआं दिखा। कुआं के बीचोबीच गोल पत्थरनुमा आकृति दिखी।
- मस्जिद के भीतर हाथी के सूंड़, त्रिशूल, पान, घंटियां दिखीं।
- मुख्य गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर स्वास्तिक का चिन्ह मिला।
- मस्जिद के प्रथम गेट के पास तीन डमरू के चिन्ह मिले।
- उत्तर-पश्चिम दिशा में 15 गुणे 15 फीट का एक तहखाना दिखा, जिसके ऊपर मलबा पड़ा था, वहां पड़े पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं।
- बाहर विराजमान नंदी और अंदर मिले कुंड (जिसके बीचोबीच एक पक्ष द्वारा शिवलिंग स्थापित बताया गया) के बीच की दूरी 83 फीट 3 इंच है।