Navjot Sidhu in Jail : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू जेल पहुंच गए हैं। 34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। शुक्रवार शाम को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उनका मेडिकल करवाया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को पढ़े-लिखे होने के कारण जेल की फैक्टरी में काम दिया जा सकता है, जहां बिस्कुट व फर्नीचर का सामान बनता है। उन्हें जेल की लाइब्रेरी या ऑफिस में भी कोई काम मिल सकता है। तीन माह बिना वेतन के काम करने के बाद सिद्धू को पहले अर्धकुशल कैदी माना जाएगा और इस दौरान उन्हें काम के बदले 30 रुपये का भुगतान होगा। इसके बाद कुशल कैदी बनने पर रोजाना 90 रुपये कमा सकेंगे।
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे !
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
कैदी नंबर 241383 (Navjot Sidhu in Jail)
जेल में उन्हें एक नया नंबर मिला है। सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 हो गए हैं। उन्हें बैरक नंबर सात में रखा गया है। उन्हें जेल के अंदर एक कुर्सी-मेज, दो पगड़ी, एक अलमारी, एक बेड, बनियान, अंडरवियर, कॉपी-पेन और कुर्ता पायजामा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सिद्धू ने रात को खाना नहीं खाया। नवजोत सिंह सिद्धू 364 दिन की सजा कटेंगे। दरअसल, वह इस मामले में एक दिन की सजा पहले ही काट चुके हैं। अपनी रंगीन ड्रेसिंग स्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाले सिद्धू को जेल में सफेद कपड़े ही पहनने पड़ेंगे। जेल नियमों के मुताबिक सजायाफ्ता कैदियों को सफेद कपड़े पहनने होते हैं।
HEARING IN GYANVAPI CASE IN SUPREME COURT
कमल हासन ने गाने में उड़ाया केंद्र सरकार का मजाक
सिद्धू के राजनीतिक विरोधी मजीठिया भी पटियाला जेल में बंद हैं (Navjot Sidhu in Jail)
नवजोत सिंह सिद्धू के एक बड़े राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले बिक्रम सिंह मजीठिया भी पटियाला जेल में बंद हैं। ड्रग तस्करी के केस में मजीठिया अभी अंडर ट्रायल हैं, जबकि सिद्धू रोड रेज मामले में कैदी हैं।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
MURDER IN DEORIA : सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या
अच्छा आचरण रहा तो चार माह बाद मिल सकती है पैरोल (Navjot Sidhu in Jail)
जानकारी के मुताबिक नियमों के मुताबिक सिद्धू को फिलहाल चार माह तो जेल में ही काटने पड़ेंगे लेकिन इस दौरान अगर उनका आचरण ठीक रहा तो जेल अधीक्षक उनके पैरोल के लिए सिफारिश कर सकते हैं। उन्हें 28 दिनों तक की पैरोल दी जा सकती है।