RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS : बीते रोज केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रूपए कम किए थे। जिसके बाद सरकार के इस फैसले पर लोग काफी खुश हुए और मोदी जी को धन्यवाद भी दिए। लेकिन यह खुशी जल्द ही काफूर हो गई जब पता चला कि यह लाभ केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। यानि डेढ लाख लोगों को ही 200 रूपए कम किए जाने का लाभ मिल सकेगा। शहरवासियों को एलपीजी सिलिंडर अभी भी 1000.1015 रुपये के बीच खरीदना पड़ेगा। डीएसओ आफिस के एक अफसर ने बताया कि शहर में करीब 1 लाख 60 हजार लोगों को उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर दिया गया है। इन्हीं को 200 रूपए कम होने का लाभ मिलेगा। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आदेश शासन की ओर से नहीं आया है।
पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता
फार्मासिस्ट भी क्लिनिक खोलकर मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे !
डिलेवरी मैन से हो रही झिकझिक (KANPUR NEWS)
घर पहुंच गैस सिलेंडर के डिलेवरी मैन से लोगों की इस संबंध में झिकझिक हो रही है। दरअसल लोगों को लग रहा है कि घरेलु सिलेंडर में 200 रूपए केंद्र सरकार ने कम किए हैं। जिसको लेकर विवाद हो रहा है। वहीं उन्हें बताया जा रहा है कि खबर सही पढें केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही इसका लाभ मिलेगा।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
E-RICKSHAW BAN ON MAJOR ROADS OF KANPUR
कैदी नंबर 241383 को अब मिलेंगे 30 रूपए रोजाना
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
करीब साढे दस लाख हैं उपभोक्ता (KANPUR NEWS)
शहर में गैस सिलेंडर के करीब साढे दस लाख उपभोक्ता हैं। वहीं उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में 1,48,148 लाभार्थी थे और दूसरे चरण में 11,650 लोगों को इसका लाभ मिला था।
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे !
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
चंडीगढ़ में सिर्फ 92 कनेक्शन
चंडीगढ़ में उज्ज्वला के सिर्फ 92 कनेक्शन हैं इसलिए केंद्र की इस राहत का शहर के लोगों को कुछ खास लाभ नहीं मिलने वाला है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार 25 अप्रैल 2022 तक चंडीगढ़ में 92 लोगों को कनेक्शन मिला है। यह संख्या पूरे देश में सबसे कम है। शहरवासियों को एलपीजी सिलिंडर अभी भी 1000-1015 रुपये के बीच खरीदना पड़ेगा। ये संख्या कितनी कम है कि इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 13,406 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।