RAHUL PANDEY
Dispute Between Junior Doctors and Patient in the Hallet : हैलेट में जूनियर डाॅक्टर्स और मरीज के बीच विवाद की सूचना मिली है। मरीज ने डाक्टर्स पर मारपीट करने और इलाज में हीलाहवाली का आरोप लगाया है तो वहीं डाॅक्टर्स की ओर से मरीज पर मारपीट का आरोप लगाया है। मरीज के तीमारदारों का आरोप है कि जूनियर डाक्टर्स उनकी सुन ही नहीं रहे थे। मरीज का काफी खून बहने के बाद भी उसका इलाज नहीं किया जा रहा था। प्राचार्य डाक्टर संजय काला ने इस बाबत तहरीर स्वरूपनगर थाने में दी है। एसओ स्वरूप नगर ने बताया कि प्राचार्य की ओर से मरीज के तीमारदारों की मारपीट की तहरीर मिली है। तहरीर में लिखा है कि मरीजा को दूसरे वार्ड जाने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पैरों से ही डाक्टर्स पर हमला कर दिया। अभी तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिल है। (Dispute Between Junior Doctors and Patient in the Hallet )
पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता
फार्मासिस्ट भी क्लिनिक खोलकर मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे !
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
डॉ संजय काला ने जरूर स्वरुप नगर थाने में तहरीर दी (Dispute Between Junior Doctors and Patient in the Hallet)
हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक्सीडेंट के एक मरीज को जूनियर डॉक्टरों ने घेर कर पीटना शुरू कर दिया। मरीज के तीमारदारों की भी जमकर पिटाई की गई। तीमारदारों ने जूनियर डॉक्टरों पर आरोप लगते हुए कहा कि एक्सीडेंट के बाद मरीज के बहुत खून बह रहा था। जब इमरजेंसी में मरीज को लेकर आए तो डॉक्टरों से जल्दी खून रोकने के लिए कुछ करने को कहा जिस पर डॉक्टरों का पारा चढ़ गया।
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे !
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
डॉक्टरों पर आरोप है कि पहले तो उन्होंने मरीज और तीमारदारों के साथ अभद्रता करते हुए पीटना शुरू कर दिया। जूनियर डॉक्टरों की तरफ से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने जरूर स्वरुप नगर थाने में तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर दो युवक एक्सीडेंट के बाद तीमारदारों के साथ अपना इलाज कराने पहुंचे थे। दोनों के हाथों से बहुत खून बह रहा था युवकों का नाम विक्की राजपूत और विशाल पांडेय बताया जा रहा है।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
E-RICKSHAW BAN ON MAJOR ROADS OF KANPUR
कैदी नंबर 241383 को अब मिलेंगे 30 रूपए रोजाना
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर