RAHUL PANDEY
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral : कानपुर डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएम नर्वल ब्लॉक में जनता दरबार लगा कर फरियादियों की शिकायत सुन रहीं थीं। एक 72 वर्षीय बुजुर्ग जो पूर्व प्रधान भी है, वो अवैध कब्जे की शिकायत ले कर डीएम साहिबा के पास पहुंचे थे। उम्र दराज और बीमारी के चलते वो बोलने में असमर्थ थे, जिस पर डीएम ने बुजुर्ग से अपमानजनक बात बोल दी। इस संबंध में डीएम ने एक TWEET किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि तहसील दिवस नरवल के एक वायरल वीडियो के संबंध में वास्तविकता-वस्तुस्थिति कुछ और थी। सम्बंधित द्वारा अपशब्द एवं महिला की गरिमा के विरुद्ध शब्द इस्तेमाल किए गए थे। जिसे काँट छाँट कर प्रस्तुत किया गया! खेदजनक है।
पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता
डाक्टर्स पर मारपीट करने और इलाज में हीलाहवाली का आरोप
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
क्या बोला जो बन गया बतंगड (Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral)
वीडियो में दिख रहा है कि, एक बुजुर्ग कुछ कागज दिखाते हुए मैडम से कुछ कह रहा है। डीएम नेहा शर्मा भड़क जाती हैं और कहती हैं, ”बैठो चलो… चुप चाप बैठो वहां पर, तुम नहीं बोल पा रहे, ये नहीं बोल पा रहे इनको और ले आए हो। इतना बीपी का प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको।’
फार्मासिस्ट भी क्लिनिक खोलकर मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे !
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे !
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
अवैध कब्जे की शिकायत करने आया था बुजुर्ग (Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral)
वीडियो में जिस बुजुर्ग व्यक्ति को डीएम नेहा शर्मा ने लताड़ लगा रही हैं वो 72 वर्षीय पूर्व प्रधान आनंदी उत्तम हैं। आनंदी (बुजुर्ग) से बात की तो उन्होंने बताया, सरसौल ब्लॉक के बड़ा गांव की प्रधान रेणु सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत लेकर डीएम (DM) के जनता दरबार में गई थी। वो मेरी बहू है। बहू ने अपनी बात बताई, फिर उसके पति अमरीश ने भी पूरी जानकारी देते हुए कब्जेदारों के नाम बताए लेकिन डीएम साहब ने सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे दिया। जिस पर मैंने उनसे कहा कि पिछली बार आए थे तब पहले वाले डीएम साहब ने भी यह बात कही थी और आप भी यही कह रही हैं। इस पर डीएम बिफर गईं और सबके सामने मेरी क्लास लगा दी।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
E-RICKSHAW BAN ON MAJOR ROADS OF KANPUR
कैदी नंबर 241383 को अब मिलेंगे 30 रूपए रोजाना
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर