RAHUL PANDEY
UT Cadre IAS Couple Separated Due to Dog : राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को घर भेजकर कुत्ता घुमाना यूटी कैडर IAS दंपत्ति को भारी पड़ गया है। MHA ने गुरुवार देर रात IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि डुग्गा की पोस्टिंग अरुणाचल में की गई है। लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 31,00 किमी है।
पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता
डाक्टर्स पर मारपीट करने और इलाज में हीलाहवाली का आरोप
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral
कैदी नंबर 241383 को अब मिलेंगे 30 रूपए रोजाना
संजीव 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे। मामला सामने आने के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद देर रात IAS दंपत्ति पर एक्शन लिया गया।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
फार्मासिस्ट भी क्लिनिक खोलकर मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे !
गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की
गृह मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौप दी, इसके बाद सरकार ने IAS दंपती के खिलाफ एक्शन लिया है। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने IAS दंपती को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित प्रदेशों में ज्वाइन करने का आदेश दिया है।