RAHUL PANDEY
Kanpur Violence News: एलआईयू के अफसर सवालों के घेरे में हैं। कानपुर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बीच शहर में हुए बवाल के पीछे एलआईयू की भी बड़ी नाकामी थी। अब इस बात पर मुहर लग गई है। एलआईयू के पास हयात को लेकर कोई भी इनपुट नहीं था। एलआईयू की गोपनीय रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। यह तब हुआ है, जब हयात जफर हाशमी ने बाजार बंदी का एलान कर पोस्टर लगवा दिए थे। कथित तौर पर बंदी का आह्वान वापस लिया गया था। (Kanpur Violence News)
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी चूक, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित
KANPUR NEWS: जीएसवीएम सभागार में लेबोरेटरी टैक्टिकल ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन
सवालों के घेरे में हैं एलआईयू के अफसर(Kanpur Violence News)
एलआईयू के अफसर सवालों के घेरे में हैं। नई सड़क पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल व हिंसा हुई थी, जिस तरह से साजिश रचकर हिंसा-बवाल कराया गया था। उससे शुरुआत में ही स्पष्ट हो गया था कि इसमें एलआईयू की नाकामी है। अब उसकी पुष्टि भी हो गई है। दरअसल, दो जून को एलआईयू की तरफ से संबंधित सभी अफसरों को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई थी।
सऊदी अरब के स्कूलों में #रामायण और #महाभारत पढ़ाने की सच्चाई
#KANPURNEWS : संदिग्ध उपद्रवियों का पहला पोस्टर जारी
रिपोर्ट में उन लोगों का नाम व संगठन का नाम था, जिनको लेकर आशंका थी कि वह राष्ट्रपति, पीएम व सीएम के दौरे के बीच धरना प्रदर्शन, बवाल आदि कर सकते हैं। इस सूची में हयात जफर हाशमी या उसके संगठन एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का नाम नहीं था।
कितना खतरनाक है मंकीपाक्स, जाने बचाव व इलाज के तरीके
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
31 बिंदुओं की दी थी रिपोर्ट, हयात को लेकर भनक नहीं थी(Kanpur Violence News)
एलआईयू की गोपनीय रिपोर्ट 31 बिंदुओं की थी, जिसमें सपा विधायकों, लाल इमली कर्मचारी संघ, कांग्रेस नेताओं के अलावा अलग-अलग पार्टी के नेता व संगठनों के नाम लिखे गए थे। अंदेशा जाहिर किया था कि ये लोग प्रदर्शन आदि कर सकते हैं। सवाल है कि जब चार-पांच दिन पहले ही हयात एंड कंपनी ने बाजार बंदी का आह्वान किया था, तो उसको लेकर इनपुट एलआईयू ने क्यों नहीं जुटाया था। यह तक दर्ज नहीं किया गया कि हयात ने बंदी बुलाई और फिर वापस ले ली। यह एलआईयू की नाकामी रही।
एसआईटी मामले की तफ्तीश कर रही है। इसमें जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और एलआईयू के अफसरों की भी भूमिका जांची जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -विजय सिंह मीना, पुलिस कमिश्नर
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral
पति लद्दाख और पत्नी अरुणाचल ट्रांसफर, दोनों जगहों में 3100 किमी का फासला