RAHUL PANDEY
#KANPURNEWS : डीएम विशाख जी से मंगलवार को तीन प्रधानों ने शिकायत की थी, कि बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुंह बोले लेखपाल भांजे की वजह से गांव का विकास नहीं हो रहा है। नापजोख और अवैध कब्जों की शिकायत पर फोन नहीं उठाता है। आए दिन अपमानित होने के चलते अगर लेखपाल नहीं हटे तो तीनों प्रधान इस्तीफा दे देंगे। लेखपाल भांजे को मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप में भौसाना से हटा दिया गया है। उसे बिल्हौर तहसील में अटैच किया गया है।
गुरूग्राम के सेक्टर 1 डीएलफ 2 अपार्टमेंट में लोगों ने योगा किया
अग्निपथ के तहत होने वाली आर्मी भर्ती किसी प्राइवेट एजेंसी के द्वारा की जाएगी !
विकास के कामों को रोक रहा
उसके खिलाफ जांच के आदेश डीएम ने दिए हैं। बता दें कि मंगलवार दोपहर को बिकरू की प्रधान मधु, कीरतपुर के मुकेश कुमार और भौसाना की गीता डीएम विशाख जी से मिले थे। उन्होंने कहा कि भौसाना में लेखपाल ऋषभ दुबे लंबे समय से तैनात है। वह लगातार विकास के कामों को रोक रहा है। मामले में एसडीएम बिल्हौर आकांक्षा गौतम ने बताया कि लेखपाल ऋषभ दुबे विकास दुबे को मामा कहता था। लेखपाल को बिल्हौर तहसील से अटैच कर दिया गया है। उसकी जगह पर दूसरे लेखपाल बीरबली को तैनात किया गया है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
डीएम नाराज, एसीएम और एबीएसए को जल्द एडमिशन करवाने का आदेश