RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS: कानपुर के बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा विदेश से पढ़ाई करके लौटा था। उसका स्वागत गाजे-बाजे और फूल-मालाओं से किया गया। इस दौरान कारोबारी के बेटे ने इलाके में रुतबा बनाने के लिए कई राउंड हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने विदेश से पढ़कर लौटे युवक और जिसके नाम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया।(KANPUR NEWS)
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण ने बताया कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था। स्वरूप नगर थाने में FIR दर्ज करके जांच शुरू की गई। इसमें पता चला कि स्वरूप नगर निवासी बनारसी स्वीट हाउस के मालिक राजीव अग्रवाल का बेटा केशव अग्रवाल विदेश से पढ़ाई करके लौटा था।(KANPUR NEWS)
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
उसके स्वागत में परिजनों ने बैंड-बाजे का इंतजाम किया था। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी सचेंडी निवासी राहुल सिंह के लाइसेंसी रिवाल्वर से केशव ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। स्वरूप नगर पुलिस ने केशव और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हवालात में बंद कर दिया गया। हालांकि जमानती धाराओं में अपराध होने के चलते बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।(KANPUR NEWS)
डीएम नाराज, एसीएम और एबीएसए को जल्द एडमिशन करवाने का आदेश
जांच में पता चला कि परिवार के लोगों ने ही अपना रुतबा जमाने के लिए वीडियो को वायरल किया था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। कानपुर के रसूखदार परिवार होने के चलते और गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आसानी से शिनाख्त कर ली। कर्मचारी राहुल सिंह की रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।(KANPUR NEWS)
अग्निपथ के तहत होने वाली आर्मी भर्ती किसी प्राइवेट एजेंसी के द्वारा की जाएगी !
विकास दुबे के भांजे लेखपाल पर डीएम विशाख जी ने की कार्रवाई