ARTI PANDEY
Noida: डी.एम.ई (DME) मीडिया स्कूल द्वारा आयोजित आईकैन-5, दुनिया की पहली 7-दिवसीय हाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 2022, 1 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी । इस संस्करण में चर्चा का मुख्य विषय – ‘Inclusivity, Convergence, Alternative Negotiations’ हैं । यह पांचवीं बार है जब डीएमई मीडिया स्कूल इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आईकैन-5 का आयोजन डीएमई मीडिया स्कूल, नोएडा और डीकिन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया द्वारा सम्मिलित रूप में किया जा रहा है । आईकैन 5 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, डीएमई मीडिया स्कूल के डीन डॉ. अंबरीष सक्सेना ने कहा, “लगातार पांच वर्षों तक विश्व स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करना एक बड़ी उपलब्धि है”।
GSVM NEWS : प्राचार्य का ओपीडी में निरीक्षण , मौजूद मिले एमआर और निजी मेडिकल स्टोर कर्मी
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
कान्फ्रेंस में नॉलेज पार्टनर्स के रूप में GMEC- ग्लोबल मीडिया एजुकेशन काउंसिल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल, विज्ञान प्रसार, भारत सरकार, KSF – केशव सूरी फाउंडेशन अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कान्फ्रेंस में, ग्रीन यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश, इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल जर्नलिज्म, ई.डब्ल्यू. स्क्रिप्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, ओहियो विश्वविद्यालय, अमेरिका, और डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश भी भाग ले रहे हैं। जय हिंद टाइम्स ,पॉलीसी टाइम्स और द हिंदी पोस्ट आईकैन-5 में मीडिया पार्टनर हैं।
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
इस सम्मेलन में कुल 26 सत्र होंगे, जिनमें 18 लाइव सत्र, 5 हाइब्रिड सत्र और 3 सत्र डी.एम.ई के कैंपस में ही आयोजित किये जाएंगे। अनुसूची में 10 तकनीकी सत्र, 3 कार्यशालाएं, 6 पैनल चर्चाएं और 2 मास्टर कक्षाएं शामिल हैं। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लगभग 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं ।
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
आईकैन 5 में प्रोफेसर शेख मोहम्मद शफीउल इस्लाम, ग्रीन विश्वविद्यालय, बांग्लादेश; प्रोफेसर उज्ज्वल के चौधरी, सलाहकार और प्रोफेसर, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ढाका; प्रो के जी सुरेश, कुलपति, माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल; डॉ विक्रांत किशोर फिल्म निर्माता और फेलो, डीकन विश्वविद्यालय मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया; प्रोफेसर ज्योतिका रामप्रसाद प्रोफेसर, मियामी विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका; डॉ आफताब हुसैन, वरिष्ठ व्याख्याता, पत्रकारिता विभाग, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश; कैथरीन लैनसीओनी लेखक और प्रख्यात पीआर पेशेवर, अमेरिका; डॉ वजीहा रजा रिजवी, बीकनहाउस नेशनल यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान और डॉ जतिन श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर, ओहायो विश्वविद्यालय, अमेरिका जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।